मंगलवार के व्रत से हनुमान जी की मिलेगी असीम कृपा, जानिए व्रत विधि, उद्यापन और इसका महत्व
मंगलवार का व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है, यदि किसी व्यक्ति को सुख-संपत्ति, यश और संतान प्राप्ति की कामना है तो ऐसी स्थिति में मंगलवार का व्रत रखना अत्यंत फलदाई रहेगा, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि मंगलवार का व्रत करने वाले लोगों की कुंडली से ग्रहों का दुष्प्रभाव दूर होता है, यदि कोई ग्रह आपकी कुंडली में अशुभ फल दे रहा है तो मंगलवार का व्रत करने से ग्रह शुभ फल देने लगते हैं, मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी को समर्पित है और सभी देवताओं में महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो अपने भक्तों की पुकार सबसे शीघ्र सुनते हैं, कलयुग में भी हनुमान जी को अजर-अमर देवता माना जाता है जो भक्त सच्चे मन से इनका स्मरण करता है उनकी मदद के लिए यह अवश्य आते हैं।
वर्तमान समय में सभी लोग हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए तरह-तरह के उपाय और इनका व्रत करते हैं, अगर आप भी हनुमान जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और अपने जीवन के दुखों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए, आज हम आपको मंगलवार के व्रत की विधि, मंगलवार व्रत उद्यापन और इसके महत्व के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं मंगलवार व्रत की विधि
यदि आप मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपको 21 मंगलवार तक यह व्रत अवश्य करना होगा, आप व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाए, उसके बाद आप अपने घर के ईशान कोण में किसी एकांत स्थान पर बैठ जाइए और हनुमान जी की मूर्ति को वहां पर स्थापित करके आप लाल कपड़े धारण करें और हाथ में पानी लेकर व्रत का संकल्प लीजिए।
आप हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कीजिए, इतना करने के बाद आपको रुई में चमेली के तेल को लेकर बजरंगबली के सामने रखना होगा और मूर्ति पर चमेली का तेल अर्पित करें, इसके साथ ही आप मंगलवार व्रत की कथा पढ़िए, आप व्रत के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ अवश्य कीजिए, इसके बाद आप हनुमान जी की आरती करने के बाद प्रसाद बांट कर खुद भी ग्रहण कीजिए, आप व्रत के दिन एक बार ही भोजन करें।
ऐसे करें मंगलवार व्रत का उद्यापन
जब आपके 21 मंगलवार के व्रत पूरे हो जाए तब आपको 22वें मंगलवार के दिन विधि-विधान पूर्वक हनुमान जी की पूजा करनी होगी और आप इनको चोला अर्पित कीजिए, आप इस दिन 21 ब्राह्मणों को अपने घर बुलाकर भोजन जरूर कराएं और भोजन कराने के पश्चात इन ब्राह्मणों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा देकर सम्मान पूर्वक भेजें।
जानिए मंगलवार के व्रत का महत्व
अगर आप विधि विधान पूर्वक महाबली हनुमान जी की पूजा करते हैं और मंगलवार का व्रत करते हैं तो इससे हनुमान जी की अपार कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी रहती है, ऐसा बताया जाता है कि मंगलवार का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पापों से मुक्ति मिलती है, कोई भी भूत प्रेत बाधा परेशान नहीं करती है, जीवन के सभी दुख दूर होते हैं, मंगलवार का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है, अगर आप मंगलवार का व्रत करते हैं तो इससे मान सम्मान मिलता है, आपका आत्मविश्वास मजबूत होता है, कुंडली में अगर मंगल ग्रह बुरा प्रभाव दे रहा है तो इससे मंगल शुभ फल देने लगता है।