पहले हॉस्पिटल में प्रेमिका से की शादी और फिर भाग गया वहाँ से, वजह जानकर आप
प्यार एक ऐसी चीज हैं जो इंसान से कुछ भी करवा सकती हैं. इस चक्कर में लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. पुणे में रहने वाली एक लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल ये लड़की एक लड़के ए बहुत प्रेम करती थी. उससे शादी भी करना चाहती थी. वहीं दूसरी ओर लड़का शादी के लिए राज़ी नहीं था. ऐसे में लड़की ने खुदखुशी कर अपनी जान देने का फैसला ले लिया. लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. सौभाग्य से उसे समय पर पुणे के चाकण स्थित अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.
इस घटना के बाद एक स्थानीय संगठन के कुछ लोग आए और उन्होंने पुरे मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद वे लोग लड़की के प्रेमी को पकड़ के ले आए और उसे शादी के लिए फ़ोर्स किया. इस तरह लड़के ने दबाव में आकर लड़की से अस्पताल में ही शादी कर ली. हालाँकि लड़का शादी के कुछ ही देर बाद किसी तरह हॉस्पिटल से भाग निकला.
Maharashtra: A man was made to marry his girlfriend at a hospital in Pune’s Chakan yesterday. The girl was admitted there after she attempted suicide when the man allegedly refused to marry her. The man however managed to escape from the hospital soon after the wedding. (05.12) pic.twitter.com/voc4SFl19Q
— ANI (@ANI) December 6, 2019
सूत्रों की माने तो लड़के का नाम सूरज नलावडे हैं. वो जहर खाने वाली लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. हालाँकि लड़का लड़की से शादी करने के मूड में नहीं था. चाकण पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार लड़की ने लड़के को शादी के लिए कहा था, लेकिन उसके प्रेमी ने ये कहकर मना कर दिया कि वो कथित रूप से निचली जाति की हैं. इस घटना के बाद लड़की के रिश्तेदारों ने लड़के के खिलाफ धोखाधड़ी और रेप का केस भी दाखिल कर डाला. पुलिस के अनुसार लड़की ने 27 नवंबर को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था. इसके बाद कुछ दिन वो हॉस्पिटल के आईसीयू में भी भर्ती थी. जब वो थोड़ी ठीक हुई तो स्थानीय संघठन के लोग लड़के को पकड़ के ले आए और वहीं अस्पताल में ही दोनों का विवाह करवा दिया. बताया जा रहा हैं कि इस कथित जबरन विवाह से लड़का खुश नहीं था और इसी के चलते मौका देख वह से नौ दो ग्यारह हो गया.
उधर सोशल मीडिया पर इस खबर तो लेकर दो राय बंट गई. कुछ लोगो का कहना हैं कि आप किसी भी लड़के को उसकी मर्जी के खिलाफ शादी के लिए फ़ोर्स नहीं कर सकते हैं. फिर बाकी लोगो का ये कहना हैं कि यदि लड़के ने लड़की से प्रेम किया, उसके साथ रिलेशनशिप में रहा और शादी का वादा भी किया तो उसे लड़की से शादी कर लेनी चाहिए थी. कुछ ने ये भी ज्ञान दिया कि लड़की को किसी भी लड़के के लिए अपनी जान नहीं देनी चाहिए. लड़के आगे जीवन में और भी मिल जाएंगे, लेकिन ये जीवन दोबारा नहीं मिलेगा. फिर अपने माता पिता के बारे में भी सोचना चाहिए. आप जान देकर चले जाएँगे लेकिन उनके दिल पर क्या गुजरेगी.
वैसे इस पुरे मामले पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. आपके हिसाब से इसमें किसकी गलती थी. और इस तरह की सिचुएशन में आप होते तो क्या करते? हमे आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा.