अपने बयान पर फिर बुरे फंसे महेश बाबू, लोग बोले- पान मसाला अफोर्ड कर सकता है बॉलीवुड नहीं
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी बयानवाजी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड पर एक बड़ा बयान दिया था जिस पर काफी चर्चा हुई थी. उनके ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाले बयान पर अब भी चर्चा हो रही है.
महेश बाबू ने अपने इस बयान पर माफी भी मांग ली थी और उन्होंने यह कहा था कि उन्होंने यह बयान मजाक में दिया था. वे तो मजाक कर रहे थे हालांकि महेश बाबू अपने बयान पर बुरी तरह फंस गए थे. फैंस ने तो उनके ट्रोल किया ही था वहीं सेलेब्स ने भी उनकी खूब खिंचाई की थी.
महेश बाबू एक बार फिर से चर्चा में है और उन्हें फिर से ट्रोल किया जा रहा है. वजह अलग और नई है हालांकि उनके पहल दिए गए बयान से वो जुड़ी हुई है. इस बार महेश बाबू को पान मसाला के विज्ञापन पर लोगों ने आड़े हाथ लिया है और उन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है.
दरअसल अब महेश बाबू को ट्रोलर्स द्वारा पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए निशान बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि साल 2021 में महेश बाबू एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ एक एड किया था. जिस पर अब उनकी आलोचना हो रही है.
पान मसाला के विज्ञापन पर महेश बाबू को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने दक्षिण भारतीय अभिनेता को ट्रोल करते हुए एक ट्वीट किया है. यूजर ने ट्वीट में लिखा है कि, “बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता, लेकिन पान मसाला कर सकता है”.
वहीं एक यूजर ने ट्वीट में लिखा है कि, ”मुझे लगता है कि केवल महेश बाबू जैसे स्टार को ही पान मसाला उत्पाद बेचने की अनुमति है. जबकि बाकी को ऐसा करने के लिए प्रताड़ित किया जाता है. अच्छा दोहरा मापदंड”. यूजर ने अपने ट्वीट में महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का हैशटैग भी लगाया.
महेश बाबू ने दिया था यह बयान…
बता दें कि हाल ही में महेश बाबू ने फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक बड़ा बयान दिया था. महेश बाबू ‘मेजर’ के निर्माता है. इसके ट्रेलर के लॉन्च पर महेश ने कहा था कि, ”मुझे हिंदी फिल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले हैं. हालांकि, मेरा मानना है कि वह मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते. मैंने कभी भी तेलुगू सिनेमा छोड़ने या अन्य में जाने पर विचार नहीं किया. मैंने हमेशा यहां फिल्में बनाने और उन्हें बढ़ता देखने की कल्पना करना हूं, और वह सपना अब एक वास्तविकता बन रहा है. मैं इससे अधिक प्रसन्न नहीं हो सकता”.
महेश बाबू के इस बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. वहीं कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया था. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनके समर्थन में लिखा था कि, ”यदि कोई व्यक्ति एक निश्चित स्थान पर काम नहीं करना चाहता है, तो हम यह क्यों मान लेते हैं कि वह व्यक्ति उनका सम्मान नहीं करता है?” वहीं एक अन्य ने लिखा था कि, “हम अभिनेताओं के हर बयान पर विवाद क्यों खड़ा कर देते हैं”.
महेश के वर्कफ़्रंट ‘की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ रिलीज हुई है. 12 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 47.4 करोड़ रूपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 17.20 करोड़ रुपये रहा. जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 19.60 करोड़ रुपये कमाए और चौथे दिन रविवार को 20 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने चार दिनों में ही 104.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.