अध्यात्म
भगवान गणेश बदल देंगे आपकी किस्मत, करें यह चमत्कारिक उपाय, खुलेंगे तरक्की के मार्ग
भगवान गणेश जी को प्रथम पूजनीय देवता माना गया है, कोई भी शुभ कार्य पूजा-पाठ में इनकी सर्वप्रथम पूजा की जाती है, जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है, भगवान गणेश जी बुद्धि के देवता है, यदि इनकी कृपा किसी व्यक्ति पर हो जाए तो उस व्यक्ति के जीवन के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और व्यक्ति के कामकाज की सभी परेशानियां समाप्त होती है।
आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आप यह उपाय अपनी सच्ची श्रद्धा से करते हैं तो इससे भगवान गणेश जी आपके भाग्य में सुधार करेंगे और इनकी कृपा से आपकी मन की मुराद पूरी हो सकती है।
इन उपायों को करने से भगवान गणेश जी बदल देंगे आपकी किस्मत
- यदि किसी व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में परेशानी से गुजरना पड़ रहा है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उनको यह उपाय अवश्य करना चाहिए, आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं, यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे कार्य क्षेत्र से संबंधित सभी परेशानियां भगवान गणेश जी की कृपा से दूर होंगी और आपको अपनी नयी जिम्मेदारियों के साथ तरक्की के मार्ग भी हासिल हो सकते हैं।
- अगर आपके कार्य लाख कोशिश करने के बावजूद भी बिगड़ रहे हैं, आपको अपने कामकाज में सफलता नहीं मिल पा रही है तो ऐसे में आप बुधवार के दिन गणेश जी का यह उपाय अवश्य कीजिए, आप प्रत्येक बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को घर में या फिर मंदिर में चार नारियल की माला अर्पित कीजिए, ऐसा करने से गणेश जी आपके जीवन के सभी विघ्न दूर करेंगे और आपके बिगड़ते हुए कार्य भी पूरे होने लगेंगे।
- विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है, परीक्षा में आपको निराशा हाथ लग रही है, तो ऐसे में आप किसी भी गणेश मंदिर में जाकर कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर “जय गणेश काटो कलेश” कहते हुए गणेश जी को अर्पित कर दीजिए, इसके पश्चात आपको इस धागे को अपने पर्स में रख लेना है, इससे आपको किसी भी परीक्षा में कामयाबी मिलेगी।
- अगर किसी व्यक्ति के घर परिवार में तकलीफ चल रही है, आपके जीवन की परेशानियां कम नहीं हो रही है तो आप यह ज्योतिषीय उपाय अवश्य करें, तमाम कोशिशों के बावजूद भी अगर आपके रिश्तो में दूरियां कम नहीं हो रही है तो आप नियमित रूप से माता-पिता के चरण स्पर्श अवश्य कीजिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश जी ने भी ऐसा किया था इसी वजह से यह प्रथम पूजनीय कहे जाते हैं, इससे आपके जीवन की परेशानियां गणेश जी दूर करेंगे।
- कई बार देखा गया है कि व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आने लगता है और व्यक्ति को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है, व्यक्ति चाहे कितनी भी कोशिश कर ले उसका मन अशांत रहता है, अगर हर कोशिश करने के बावजूद भी आप गुस्से पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं या फिर मानसिक तनाव से छुटकारा प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप इन परेशानी से मुक्ति पाने के लिए पार्वती नंदन गणेश जी को लाल रंग का कोई भी फूल अर्पित कीजिए, इससे क्रोध शांत होता है और जीवन का तनाव कम होगा।