इस गाने को लेकर के अमिताभ को नचनिया बुलाने लगे थे लोग, जया को भी गाना देखकर हुई थी शर्मिंदगी
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो लोगों के जहन में आज भी बनी हुई हैं और वो भी अपने गानों की वजह से। बॉलीवुड में कई इस तरह की फिल्मों के उदाहरण देखने को मिले हैं जिनके गानों की वजह से फिल्में फेमस हो गई हैं। बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म में जो अपने गानों की वजह से फेमस हुई। साल 1981 में अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस तो आपको याद ही होगी। उस फिल्म का एक गाना था जो काफी फेमस हुआ था, जो लोगों के जहन में छा जाता है- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? ये वो दौर था जब बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन का दौर चल रहा था।
बता दें कि अमिताभ बच्चन एक समय में बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर बन गए थे। लेकिन उन्होंने अपने करियर में वो दौर भी देखा है जब उनको उनकी भारी आवाज के चलते फिल्मों में लोग लेने से मना कर देते थे। लेकिन फिर अमिताभ की किस्मत बदली और उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्देशक उनके घर के बाहर लाइन लगाए रहते थे। इंडस्ट्री में वो दौर आ गया था जब अमिताभ जिस भी फिल्म में होते थे वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही था।
फिल्म लावारिस के साथ भी कुछ ही थी। प्रकाश मेहरा की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होना था ये बात तो सब जानते थे। क्योंकि इस फिल्म में अमिताभ के साथ जीनत अमान थी जो उस समय पर फिल्म की सफलता की गारंटी मानी जाती थीं। कुल मिलाकर फिल्म में सब कुछ सोने पर सुहागा थे। इस फिल्म का गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या कान है काफी हिट हुआ था। लेकिन इस गाने के चलते अमिताभ को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। और लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था।
राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन बहुत ही अच्छे दोस्त थे और उनकी दोस्ती के चलते ही अमिताभ ने राजनीति में कदम रखा था। अमिताभ बच्चन 1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरे थे। लेकिन विरोधी पार्टियां इस गाने के चलते उनका मजाक उड़ाते नहीं रूक रहे थे। गलियों में पोस्टर लगाकर विरोधी नेता अमिताभ का मजाक उड़ाते थे। यहां तक की फिल्म रिलीज के कई साल बाद तक उन्हें नचनिया कहकर बुलाया जाता था।
सौम्य बंदोपाध्याय ने अपनी किताब ‘अमिताभ बच्चन’में लिखा हैं कि- प्रिव्यू थियेटर में बैठकर इस फिल्म को पहली बार देखते समय जया बच्चन गुस्से से बाहर निकल गई थीं। उन्हें ये गीत और उसके साथ के सीन बहुत अश्लील लगे थे। लेकिन ये वही गाना था जिसे अमिताभ 5 साल की उम्र से सुनते चले आ रहे थे। इसी अश्लीलता और गीत के बोल बाद में इतने लोकप्रिय हुए कि अमिताभ बच्चन के स्टेज शो में ये गाना आकर्षण बन गया। सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी। इतना ही नहीं, अभी भी वह जिसकी बीवी छोटी’ गाने के समय जया को स्टेज पर बुलाते रहते हैं और जया को भी आना ही पड़ता है। भले ही इस गाने को लेकर के अमिताभ को खूब मजाक उड़ाया गया हो लेकिन ये गाना अमिताभ के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ था।