अब ऐसे दिखने लगे ‘लगान’ के ये 9 कलाकार, आमिर खान से कचरा-भूरा तक का बदल गया लुक, देखें तस्वीरें
साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म लगान (Lagaan) ने अपने 21 साल पूरे कर लिए है. आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन किया था निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने. यह फिल्म 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी.
फिल्म में जरुर आमिर खान अहम रोल में थे लेकिन उनके अलावा फिल्म में और भी कई कलाकार नजर आए थे. सभी की मेहनत और अदाकारी ने फिल्म को इतना सफल बनाया था. फिल्म में काम करने वाले श्रीवल्लभ व्यास, राजेश विवेक और एके हंगल दुनिया छोड़ चुके है. वहीं फिल्म में काम करने वाले अन्य सितारें अब कैसे दिखे है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
ग्रेसी सिंह (गौरी)…
फिल्म में आमिर खान के अपोजिट जो अभिनेत्री गांव की लड़की के रोल में नजर आई थी उनका नाम है ग्रेसी सिंह. ग्रेसी सिंह ने फिल्म में गौरी नाम की लड़की का रोल अदा किया था. बता दें कि बॉलीवुड से पहले ग्रेसी ने टीवी में काम किया था. बता दें कि लगान के बाद ग्रेसी कोई बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं रही. लंबे समय से अभिनेत्री गुमनामी में जीवन जीने को मजबूर है.
यशपाल शर्मा (लाखा)…
अभिनेता यशपाल शर्मा हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि ‘लगान’ मेंयशपाल ने लाखा का नकारात्मक किरदार निभाया था. हिंदी सिनेमा में यशपाल लगान के अलावा अर्जुन पंडित, गंगाजल, राउडी राठौर, पुकार, गुनाह, चमेली, शूल, दम, अब तक छप्पन, अपहरण, बेनाम, आरक्षण, सिंह साहब द ग्रेट, ट्यूबलाइट जैसी कई फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं.
आदित्य लखिया (कचरा)…
फिल्म का एक किरदार ‘कचरा’ तो आपको जरूर याद होगा. लगान में कचरा बने थे अभिनेता आदित्य लखिया. फिल्म में खेले गए मैच में कचरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने नाम हैट्रिक दर्ज करवाई थी. लगान के अलावा आदित्य को रिहाई, जो जीता वही सिकंदर, कभी हां कभी नाम, अकेले हम अकेले तुम, हमराज, एक अजनबी, कोई जाने ना जैसी फिल्मों में देखा गया है. फिलहाल वे फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है.
अमीन गाजी (टीपू)…
अमीन गाजी ने फिल्म में टीपू का किरदार निभाया था और वे आमिर के साथ नजारा ए थे. फिल्म के दौराम अमीन 13 साल के थे. अब 33 साल के हो चुके अमीन फिल्म हंगामा में भी काम कर चुके है. वहीं उन्हें टीवी के शो कम्बाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी भी देखा गया है.
रघुवीर यादव (भूरा)…
भूरा का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम रघुवीर यादव है. वे बी भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है.रघुवीर को हाल ही में वेब सीरीज पंचायत 2 में देखा गया था. अब वे ओटीटी पर ज्यादा काम कर रहे हैं. रघुवीर सलाम बॉम्बे, कसाब, धारावी, रुदाली, 1942 ए लव स्टोरी, सरदार, दुश्मनी, दिल से, पगलेट, संदीप औप पिंकी फरार, चेहरे आदि फिल्मों में काम कर चुके हैं.
प्रदीप रावत (देवा)…
प्रदीप रावत फिल्म में अहम रोल में थे. वे एक सरदार के रोल में थे जिसे क्रिकेट के बारे में पूरा ज्ञान रहता है. बता दें कि लगान के अलावा प्रदीप रावत ने मेरी जंग, काश, इंसाफ, देश के दुश्मन, बागी, अग्निपाथ, अपराध, मेजर साहब, सरफरोश, दीवार, ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
अमीन हाजी (बागा)…
लगान में आमिर ढोल बजाते हुए नजर आए थे. अमीन हाजी लगान के अलावा वन्स अपोन ए टाइम इऩ मुंबई, स्वदेश, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि अमीन एक अभिनेता के साथ ही निर्माता और निर्देशक भी है.
अखिलेंद्र मिश्रा (अर्जन)…
वीरगति, सरफरोश, लाल सलाम, दीवार, परवाना, ये दिल, फिदा, वीर जारा, अपहरण, गंगाजल, दिल्ली 6, रेडी, काबिल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अखिलेंद्र मिश्रा ने ‘लगान’ में अर्जन का किरदार निभाया था. वे लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर है. बता दें कि अखिलेंद्र ने फेसम सीरियल चंद्रकांता में क्रूर सिंह का रूल निभाकर भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी.
आमिर खान (भुवन)…
‘लगान’ में आमिर खान भुवन के किरदार में देखने को मिले थे. आमिर खान बॉलीवुड के बड़े अभिनेता हैं. बीते 33 सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे आमिर की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा है’. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. आमिर और करीना कपूर खान अभिनीत की यह फिल्म बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.