अध्यात्म

जानिए आखिर सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा क्यों की जाती है?

हम जब भी कभी कोई पूजा शुभ कार्य करते हैं तो सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा करते हैं हिंदू शास्त्रों में गणेश जी को सबसे पहला भगवान बताया गया है विश्व गणेश जी की पूजा करने के बाद ही कोई शुभ कार्य शुरू किया जाता है किंतु क्या आप जानते हैं कि हम सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा क्यों करते हैं इससे जुड़ी हुई कई प्रकार की कहानियां है जो इस चीज को साबित करती हैं वास्तव में गणेश जी को 64 कलाओं का विशेषज्ञ बताया गया है जिस वजह से गणेश जी को सबसे अच्छा माना जाता है और भी कुछ कारण है जिस वजह से गणेश जी को सर्वप्रथम पूजा जाता है आइए जानते हैं इस चीज के बारे में।

गणेश भगवान का जन्म कैसे हुआ?

Source : www.newstracklive.com

शिवजी और देवी पार्वती की शादी के बाद उनके पास एक बच्चा था जिनका नाम कार्तिक था भगवान विष्णु जी ने दुनिया के तमाम हिस्सों में समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्तिक को भेजा इस समय कार्तिक बहुत छोटे थे और अपनी मां पार्वती के काफी करीब भी कार्तिक ने अपने पिताजी से वादा किया कि वह सुनिश्चित करें कि मां पार्वती अपने बेटे को याद नहीं करें भगवान शिव जी ने यह वादा किया और कार्तिक को काम करने के लिए भेज दिया कुछ दिनों बाद मां पार्वती ने दूसरे बेटे को जन्म देने का फैसला किया था उसके बाद उन्होंने कुछ दिन तक ध्यान लगाना शुरु किया और मां पार्वती के पसीने से एक बच्चे ने जन्म लिया और ध्यान के समय ही वह बड़े हो गए उसके बाद मां पार्वती जी ने उनके जीवन को आगे बढ़ाया और उन्हें गणेश उर्फ़ गणपति जी का नाम दिया।

गणेश जी पहले देवता कैसे बने ?

Source : www.wikifeed.in

एक बार की बात है गणेश जी और कार्तिक में उम्र में बड़ा साबित करने की हट लग गई थी। तभी इन दोनों के बीच में भगवान शिव जी ने अपना हस्तक्षेप किया और उन दोनों को एक कार्य दिया और कहा जो भी इस कार्य का विजेता होगा, वह सर्वप्रथम माना जाएगा। जिससे अन्य देवता की पूजा से पहले उसकी प्रार्थना करी जाया करेगी। कार्य के अनुसार शंकर जी ने कहा जो इस ब्रह्मांड का चक्कर सर्वप्रथम लगाकर वापस आएगा वह विजेता होगा कार्तिक अपने मयूर पर बैठकर ब्रह्मांड के चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े गणेश जी की सवारी चूहा था तो वह कार्तिक से पहले कार्य को कैसे पूरा कर सकते हैं उसके बाद गणेश जी के दिमाग में एक बात आई और उन्होंने अपने माता पिता को अपना ब्रह्मांड कहकर उनके चक्कर लगाने शुरू कर दिए यह सुनकर दोनों ही काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने गणेश जी को विजेता घोषित कर दिया और उन्हें पहला भगवान घोषित कर दिया जिससे लोग उनकी सर्वप्रथम पूजा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button