अध्यात्मअन्य

कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुल नौ ग्रह बताए गए हैं और इन सभी ग्रहों में यदि किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो मनुष्य के जीवन में इनका कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है यह ग्रह व्यक्ति की कुंडली में रहते हुए उसके जीवन को प्रभावित करते हैं यदि इन ग्रहों की दशा ठीक ना हो तो व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करता है उसके कार्य में बहुत सी बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं परंतु यदि ग्रह सही दशा में हो तो व्यक्ति के जीवन में सुख सुविधाएं आती हैं और अपना जीवन सुख शांति पूर्वक व्यतीत करता है इसी प्रकार से बहुत से व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह पीड़ित स्थिति में होता है।

जब शुक्र ग्रह पीड़ित स्थिति में होता है तो इसकी वजह से व्यक्ति का चेहरा तेज हीन और शरीर कमजोर हो जाता है इसके नकारात्मक प्रभाव के कारण उसके आकर्षण में भी कमी आ जाती है यहां तक की व्यक्ति के जीवन के महत्वपूर्ण कार्य को भी यह प्रभावित करता है यदि आप अपनी कुंडली में से शुक्र ग्रह की स्थिति को सही करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे मंत्र को बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपनी कुंडली में से शुक्र ग्रह की स्थिति को सही कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस मंत्र के बारे में:-

Source : www.jagranimages.com

शुक्र नाम मंत्र –

ॐ शुं शुक्राय नम:

तंत्रोक्त मंत्र –

ॐ ह्रीं श्रीं शुक्राय नम:

पौराणिक मंत्र –

ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम।

Source : hindi.panditbooking.com

आपको बता दें कि भगवान शुक्र या शुक्र ग्रह के इन मंत्रों का जाप करने से इस ग्रह के नकारात्मक प्रभावों को कम करने का सबसे आसान उपाय है आप इन मंत्रों को शुक्रवार के दिन जाप कर सकते हैं क्योंकि यह दिन इसके लिए सबसे अनुकूल माना गया है आप इन मंत्रों का जाप 1 बार में कम से कम 108 बार कीजिए 48 दिनों में 20000 बार इन मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे आपको ग्रह से सकरात्मक रिजल्ट प्राप्त होने लगते हैं इन मंत्रों का जाप करते समय रुद्राक्ष की माला का उपयोग करना बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button