शनिवार को क्यों होती है हनुमानजी की पूजा, जानिए इसके पीछे की मुख्य वजह
हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए सभी देवी देवताओं का अलग-अलग दिन बताया गया है, सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना करने का विशेष दिन माना जाता है, मंगलवार का दिन संकट मोचन महाबली हनुमान जी को समर्पित है, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है परंतु शनिवार के दिन दिन भी हनुमान जी की पूजा होती है, ऐसा बताया जाता है कि इस दिन अगर शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा की जाए तो इससे सभी शनि दोषों से छुटकारा मिलता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का भी बहुत विशेष महत्व माना गया है, इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और शनि के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं, आखिर शनिवार के दिन हनुमान जी की क्यों पूजा की जाती है, इसके पीछे एक बहुत ही रोचक कथा है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, परंतु शनिवार के दिन भक्त अगर हनुमानजी की पूजा करता है तो इससे व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है, दरअसल, एक वचन की वजह से शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है, एक रोचक कथा के अनुसार शनि देव ने स्वयं हनुमान जी को वचन दिया था।
इस वजह से शनिवार के दिन होती है हनुमान जी की पूजा
अगर हम धार्मिक कथाओं के अनुसार देखें तो ऐसा बताया गया है कि रामायण काल में जब महाबली हनुमान जी सीता माता की खोज करते हुए लंका जा पहुंचे थे तब उन्होंने वहां पर देखा कि शनि देव लंका के एक कारागार में उल्टे लटके हुए हैं, जब हनुमानजी ने शनिदेव से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया था कि रावण में अपने योग बल से सभी ग्रहों को कैद कर लिया है, तब हनुमानजी ने शनि देव को रावण के कारागार से मुक्ति दिलाई थी, जिससे शनिदेव बहुत खुश हुए और उन्होंने हनुमान जी को यह वचन दिया था कि जो भी कलयुग में हनुमानजी की पूजा करेगा उसको वह कभी भी अशुभ फल नहीं देंगे, बजरंगबली की पूजा करने वाले लोगों को शनि के कष्टों का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसी वचन की वजह से शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा होती है।
शनिवार को हनुमानजी की पूजा से यह होते हैं लाभ
जो भक्त शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करता है तो उसके ऊपर शनि की साढ़ेसाती से मिलने वाले कष्टों से मुक्ति मिलती है, शनि का प्रकोप व्यक्ति के ऊपर नहीं पड़ता है, शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ शनिदेव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
शनिवार को ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
अगर आप शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो इसके लिए आप इस दिन सूर्य उदय के समय जल्दी उठ जाए और स्नान करने के पश्चात श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप कीजिए और यह जाप करते हुए तांबे के लोटे में जल और सिंदूर मिलाकर हनुमानजी को अर्पित कीजिए, आप इनको गुड़ का भोग लगा सकते हैं, इसके बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।