अध्यात्म

एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने वालो से कभी दूर नहीं जाती महालक्ष्मी, जानिए लाभ और धारण की विधि

इस संसार में हर कोई व्यक्ति अपने जीवन के कठिन परिस्थितियों और धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हर संभव कोशिश में लगा रहता है परंतु ना चाहते हुए भी व्यक्ति को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विशेष रूप से हर व्यक्ति की सबसे बड़ी परेशानी पैसा है, हर कोई आजकल के समय में पैसा पाना चाहता है और पैसा पाने के लिए हर कोशिश में लगा रहता है परंतु ऐसा कहा जाता है कि अगर व्यक्ति को धन प्राप्ति करनी है तो इसके लिए माता लक्ष्मी जी का साथ होना बहुत ही जरूरी है, अगर माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहे तो आप कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं।

शास्त्रों और पुराणों में माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए बहुत से तरीके बताए गए हैं ऐसी बहुत सी चीजें होती है जो माता लक्ष्मी जी को अपनी तरफ आकर्षित करती है, इन्हीं चीजों में से एक रुद्राक्ष भी है परंतु रुद्राक्ष में एक मुखी रुद्राक्ष सबसे खास माना गया है, ऐसा बताया जाता है कि जिस व्यक्ति के पास एक मुखी रुद्राक्ष होता है उस व्यक्ति के पास हमेशा माता लक्ष्मी जी निवास करती है, वैसे एक मुखी रुद्राक्ष की मांग सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह से बाजारों में नकली रुद्राक्ष भी मिलने लगे हैं।

आपको बता दें कि एक मुखी रुद्राक्ष बहुत ही कठिनाई से मिलता है, एक मुखी रुद्राक्ष का आकार ओंकार की तरह नजर आता है और यह कुछ-कुछ अर्धचंद्र के समान भी नजर आते हैं, ऐसा कहा जाता है कि एक मुखी रुद्राक्ष में स्वयं भगवान शिव जी विराजमान है, एक मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव के नेत्र से गिरे आंसू की पहली बूंद है, इसी से एक मुखी रुद्राक्ष बना है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपको क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे और इसको धारण करने की विधि क्या है? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले लोगों को मिलते हैं यह लाभ

  • अगर व्यक्ति धर्म-कर्म के मार्ग पर चलना चाहता है तो उस व्यक्ति को एक मुखी रुद्राक्ष का धारण जरूर करना चाहिए और भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए, एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मनुष्य अपनी इंद्रियों को नियंत्रण में कर सकता है।
  • जो व्यक्ति एक मुखी रुद्राक्ष का धारण करते हैं वह व्यक्ति भगवान शिव के समान शक्तिशाली बन जाता है।
  • जो व्यक्ति एक मुखी रुद्राक्ष का धारण करता है उस व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियां दूर होती है और उस व्यक्ति के जीवन में धन प्राप्ति के मार्ग हासिल होते हैं, एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले लोगों के पास हमेशा माता लक्ष्मी जी निवास करती हैं, कभी भी ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी जी दूर नहीं जाती है।
  • अगर कोई व्यक्ति एक मुखी रुद्राक्ष धारण करता है तो उसके जीवन में जो भी बुरी शक्तियों का प्रभाव है वह सभी दूर होता है।

एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि

अगर आप एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे उत्तम दिन महाशिवरात्रि, सोमवार और प्रदोष का दिन माना गया है, इसको धारण करने के लिए आप कोई भी शुभ मुहूर्त देखकर रुद्राक्ष को गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से स्नान करा लीजिए, उसके पश्चात “ओम नमः शिवाय” का जाप कीजिए, इसके बाद आप रुद्राक्ष पर चंदन लगाएं और बेलपत्र, आक का फूल और धतूरा अर्पित कीजिए, यह सब करने के बाद आप रुद्राक्ष की माला से “ओम नमः शिवाय” मंत्र का 21 माला जाप कीजिए, इसके बाद आप एक मुखी रुद्राक्ष को लाल धागे या चांदी की चैन में धारण कर सकते हैं, अगर आप इसको धारण करेंगे तो इससे आपके जीवन में चमत्कारिक प्रभाव देखने को मिलेगा और आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे, आपके घर में माता लक्ष्मी जी स्थाई रूप से निवास करेंगीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button