अध्यात्म

राशि के आधार पर जाने आपकी बीवी आप से कितना प्यार करती हैं..

हर किसी के मन में यही सवाल उठता हैं कि शादी के बद उनकी बीवी उन्हें कितना प्यार करेगी. आप चाहे अपनी पत्नी को कितनी भी अच्छे तरीके से जानते हो लेकिन अंदर की सच्चाई और उसके मन की बात पता लगाना बहुत मुश्किल होता हैं. शादी के बाद महिलाओं की सोच और नेचर में कई बदलाव आ जाते हैं. ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि आपकी धर्मपत्नी आप से कितना प्रेम करती हैं या करेगी तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. नीचे हमने सभी राशियों का वर्णन किया हैं जिसमे हर राशि की बीवी का पति से रिश्ता दर्शाया गया हैं.

मेष: ये राशि वाली बीवियां अपने पति के प्रति बहुत वफादार होती हैं. इनके लिए पति ही परमेश्वर होता हैं. ये उनकी भावनाओं की क़द्र करती हैं और पति की ख़ुशी के लिए बड़े से बड़ा त्याग भी कर देती हैं. इनके लिए अपने हस्बैंड के चेहरे की मुस्कान ही सबकुछ होता हैं.

वृषभ: इस राशि की पत्नियाँ अपने पति को लेकर कुछ ज्यादा ही केयरिंग नेचर की होती हैं. ये अपने हस्बैंड की हर छोटी छोटी बातों का ख्याल रखती हैं. इनकी नज़र हमेशा अपने पतिदेव पर ही होती हैं. यदि ये दूर चले जाए तो इनका मन घबराने लगता हैं. ये उनके बिना ज्यादा देर नहीं रह पाती हैं.

मिथुन: ये महिलाएं काफी रोमांटिक नेचर की होती हैं. इनका रोमांस करने का तरीका पति को दीवाना कर देता हैं. इनकी अपने हस्बैंड से बहुत अच्छे से पटती हैं. इनमे यदि लड़ाई हो भी जाए तो वो ज्यादा देर नहीं टिकती हैं.

कर्क: इनके लिए अपना पति ही सारी दुनियां होता हैं. इन दोनों का आपस में बहुत गहरा कनेक्शन होता हैं. ये अपने हस्बैंड की हर आदत से वाकिफ रहती हैं. इन्हें पता होता हैं कि पति को खुश कैसे करा जाता हैं.

सिंह: इन महिलाओं की बात ही अलग होती हैं. इन्हें अपना पति जान से भी प्यारा होता हैं. ये उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहती हैं. पति की बुराई सुनना इन्हें बिलकुल पसंद नहीं हैं.

कन्या: इनकी अपने हस्बैंड के साथ जोड़ी एकदम परफेक्ट रहती हैं. ये पति के रहन सहन और आदतों के अनुसार खुद को ढाल लेती है. इस तरह दोनों में लड़ाई कम और प्रेम अधिक होता हैं.

मकर: यह बीवियां अपने पति की फेवरेट होती हैं. पुरे घर में पति इनसे ही सबसे अधिक प्यार करता हैं. ये शादी के बाद पति पर ऐसा जादू चलाती हैं कि पति इनका दीवाना बन जाता हैं.

तुला: इन पत्नियों के पास पति को हमेशा खुश रखने का हुनर होता हैं. पति की पसंद और ना पसंद का ये बराबर ख्याल रखती हैं. ये थोड़ी शरारती भी होती हैं जो पति को अच्छा लगता हैं.

धनु: इस राशि वाली पत्नियों को आप एक आदर्श पत्नी का तमगा दे सकते हैं. ये वही करती हैं जो इनका हस्बैंड चाहता हैं.

वृश्चिक: ये पति के प्रति वफादार होती हैं. इन्हें हस्बैंड से बहुत मोहब्बत होती हैं. पति को खुश देखने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती हैं.

कुंभ: ये थोड़ी मजाकिया किस्म की बीवियां होती हैं. इनकी मस्ती और मजाक की हस्बैंड का दिल जीतती हैं. वे हमेशा इनके साथ खुश रहते हैं.

मीन: इन पत्नियों की बात दूसरों से हट के होती हैं. ये पति को पागलपन की हद तक प्यार करती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button