कियारा और अनन्या संग डिनर डेट पर पहुंचे करण जौहर, ये 2 सितारे भी आए नज़र
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर अक्सर सितारों के साथ मिलते जुलते रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्हें हाल ही में कई सितारों के साथ डिनर डेट पर देखा गया, जिसमें बॉलीवुड की नई नवेली अभिनेत्रियां भी शामिल हुई थी। जी हां, बॉलीवुड सितारों के इस डिनर डेट में कई नामी गामी चेहरे दिखे, जोकि युवाओं में आजकल ट्रेंड हैं। इतना ही नहीं, इस डिनर डेट में कई सितारे शामिल हुए थे, लेकिन सारी महफिल अनन्या और कियारा आडवाणी ने लूट ली। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड के तमाम सितारों ने लंबे समय के बाद एक साथ डिनर किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस डिनर डेट पर करण जौहर के अलावा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नज़र आए। सितारों से भरी महफिल में तमाम अभिनेत्रियों भी जलवा बिखेरती हुई नज़र आई। बता दें कि करण जौहर अक्सर कूल लुक में ही नज़र आते हैं, जिसकी वजह से उनके फैशन सेंस की तारीफ हर तरफ होती है। इस डिनर डेट पर भी करण जौहर काफी कूल लुक में नज़र आएं, जोकि वायरल हो गई।
येलो ड्रेस में कियारा आडवाणी ने ढाया कहर
फिल्मी सितारों के साथ डिनर डेट पर पहुंची कियारा आडवाणी अपने कूल लुक में कहर ढा रही थी। कियार आडवाणी ने थाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने हुए थीं, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थी। इतना ही नहीं, इन दिनों कियारा आडवाणी अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। यह फिल्म कियारा आडवाणी के लिए काफी बड़ी फिल्म हो सकती हैं या फिर इससे उनका करियर पूरी तरह से बदल सकता है।
खुशी और अनन्या पांडे भी आई नज़र
सितारों की इस मुलाकात में खुशी कपूर और अनन्या पांडे भी नज़र आई। अनन्या पांडे ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, तो वहीं खुशी कपूर ने व्हाइहट और डेनिम ड्रेस पहनी थी। दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही थी। खुशी कपूर और अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। बता दें कि अनन्या पांडे ने हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से डेब्यू किया है, तो वहीं दूसरी तरफ खुशी कपूर के डेब्यू की बात चल रही है, जिसकी वजह से ये दोनों ही काफी ज्यादा ट्रेंड में रहती हैं।
बेहद कूल लुक में नज़र आए करण और मनीष
डिनर डेट का आयोजन करने वाले करण जौहर काफी कूल लुक में नज़र आएं, तो वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं। बता दें कि करण जौहर और मनीष मल्होत्रा काफी अच्छे दोस्त हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच ऐसी मुलाकातें देखने को मिलती रहती है। हालांकि, इस डिनर डेट का मतलब प्रोफेशनल निकाला जा रहा है, लेकिन करण जौहर को सितारों संग गेट टुगेदर करते हुए पहले भी देखा गया है। मामला चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन तमाम सितारे इस दौरान काफी ज्यादा खुश लग रहे थे।