पार्टियां छोड़ बच्चों संग समय बिताना पसंद करते हैं KGF स्टार यश, देखें फैमली की चुनिंदा Photos
फिल्म KGF से रातोंरात सुपरस्टार बनने वाले मशहूर एक्ट्रेस यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वर्तमान में यश की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेता में होती है। गौरतलब है कि फिल्म केजीएफ में यश ने काफी खतरनाक किरदार निभाया। हालांकि वह असल जिंदगी में काफी सहज स्वभाव के व्यक्ति है। इतना ही नहीं बल्कि यश पार्टी और फंक्शन छोड़ अक्सर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। अभी इसी बीच उन्होंने अपने बेटे यथर्व का जन्मदिन मनाया जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं यश के परिवार की कुछ चुनिंदा तस्वीरें…
बेटे के जन्मदिन पर अलग अंदाज में दिखे यश
बता दें, यश सोशल मीडिया पर यूं तो कम ही एक्टिव रहते हैं लेकिन जब भी वह कुछ तस्वीरें शेयर करते है तो उनमें बच्चों की झलक जरूर दिखाई देती है। पिछले दिनों ही वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचे थे जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
अब इसी बीच बेटे यथर्व के जन्मदिन पर भी उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की जिसमें वह अपने परिवार के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। हालांकि कोई पहला मौका नहीं है जब यश अपने परिवार के साथ इस तरह से नजर आते हैं।
उन्हें जब भी टाइम मिलता है तो वह पार्टियां छोड़ अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। बता दे यश की एक बेटी भी है जो काफी क्यूट है और अक्सर उनकी प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
यश और राधिका ने इंडस्ट्री में पूरे किए 14 साल
यश की शादी साउथ की ही जानी-मानी एक्ट्रेस राधिका पंडित से हुई है। दोनों ने एक साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और कई फिल्मों में काम किया। इसी बीच यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और इन्होंने 9 दिसंबर साल 2016 में शादी रचा ली। बता दे हाल ही में इस कपल को इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर राधिका ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा था।
बता दें यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है लेकिन वह दुनियाभर में यश के नाम से जाने जाते हैं। वहीं फिल्म केजीएफ में काम करने के बाद उन्हें रॉकी भाई के नाम से भी पहचाना जाता है।
अभी भी बस चलाते हैं यश के पिता
बहुत कम लोग जानते हैं कि यश के पिता अभी भी बस चलाते हैं। जी हां उनके पिता का कहना है कि बस चलाने के दौरान ही उनका बेटा सुपरस्टार बना ऐसे में वह अपने काम को नहीं छोड़ना चाहते। बता दें यश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी।
उन्होंने सबसे पहले टीवी सीरियल ‘नंदगोकुला’ में काम किया जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोग्गिनी मनसु’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।