शूटिंग के बाद सारा के लिए छलका कार्तिक आर्यन का प्यार, कहा- ‘प्रिंसेस, तुम्हारे साथ तो मैं…’
बॉलीवुड के न्यू चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर कार्तिक आर्यन इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं। जी हां, इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल पार्ट 2 की वजह से चर्चा में हैं। इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नज़र आने वाली हैं, जिसकी वजह से इस फ़िल्म का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस फ़िल्म की अब शूटिंग भी पूरी हो गयी है, जिसके बाद कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक दूसरे को मिस करते हुई नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पिछले 66 दिनों से एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गयी है। अब इस गहरी दोस्ती का इजहार दोनों ने ही सोशल मीडिया पर किया है। गौरतलब है कि सारा अली खान को तो कार्तिक आर्यन पर पहले से ही क्रश था ही, लेकिन अब कार्तिक आर्यन को भी उनका साथ पसंद आने लगा है। अरे, भई ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद कार्तिक आर्यन की पोस्ट उनके दिल का हाल बता रही है।
कार्तिक आर्यन ने सारा को लेकर कही ये बात
फ़िल्म लव आजकल पार्ट 2 की शूटिंग के बाद कार्तिक आर्यन और सारा अली खान घर वापस आ गए हैं, लेकिन सेट की यादें जहन में हैं, जिसका इज़हार दोनों कर रहे हैं। इसी सिलसिले में कार्तिक आर्यन ने एक पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे साथ काम करके बहुत मज़ा आया है। मैं चाहता हूं कि हम बार बार साथ में काम करते रहें। इसके अलावा इसी पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को प्रिंसेस भी कहा है।
सारा अली खान ने भी लिखी दिल की बात
कार्तिक आर्यन से पहले सारा अली खान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। साथ ही सारा अली खान ने यह भी लिखा कि तुमने बिना किसी लालच के मेरा साथ दिया और मेरा ख्याल रखा, इन सब चीज़ों के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं तुम्हें उतना ज्यादा याद कर रही हूं, जितना तुम सोच भी नहीं सकते हो। बता दें कि फील की शूटिंग के लिए दोनों हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां दोनों एक दूसरे एक बेहद करीब नज़र आए।
अभी फिक्स नहीं हुआ है फ़िल्म का नाम
कार्तिक आर्यन और सारा अली की फ़िल्म लव आजकल पार्ट 2 का अभी नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन रिलीज डेट फिक्स हो चुकी है। इतना ही नहीं, इस फ़िल्म का अब पोस्ट प्रोडक्शन का ही काम बचा हुआ है, जिसकी वजह से फैंस उत्साहित हैं। बता दें कि यह फ़िल्म अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी नज़र आएगी। इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन ने एक युवक प्रेमी से लेकर अधेड़ उम्र के आदमी का किरदार निभाया है।