जब कोई भी एक्ट्रेस नहीं करना चाहती थी… 10 साल बड़े सैफ से शादी करने पर पहली बार बोली करीना
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। सैफ अली खान इसलिए भी काफी सुर्खियों में रहे कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शादी रचा ली थी। हालांकि उनकी पहली शादी जल्द ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने मशहूर ऐक्ट्रेस करीना कपूर से शादी रचाई। बता दे जब करीना ने शादी रचाई थी तब उनके बारे में कई तरह की बातें की गई।
इतना ही नहीं बल्कि करीब 10 साल बड़े अभिनेता के साथ शादी करने पर एक्ट्रेस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हाल ही में पहली बार करीना कपूर ने अपनी शादी पर खुलकर बातचीत की और उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने इतनी देरी से शादी क्यों की?
‘रिफ्यूजी’ से करीना ने किया था डेब्यू
बता दें, करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद करीना कपूर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसमें ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘हीरोइन’, ‘ओमकारा’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’, ‘गोलमाल-3’, ‘क्योंकि’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘चुप-चुप के’, ‘3 -इडियट्स’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘फ़िदा’, ‘एतराज’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
वहीं अभिनेता सैफ अली खान के साथ भी उन्होंने ‘रेस-2’, ‘एजेंट विनोद’, ‘टशन’, ‘कुर्बान’ जैसी फिल्मों में काम किया। करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी रचा ली थी जो काफी चर्चा में रही थी। खास बात यह है कि सैफ से शादी करने के बाद भी करीना ने कभी फिल्मी दुनिया से ब्रेक नहीं लिया। ऐसे में उन से तरह-तरह के सवाल किए गए। अब पहली बार एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फिल्मों के ब्रेक पर क्या बोली करीना
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा कि, “बॉलीवुड में अब शादी के साथ काम करना कूल ट्रेंड बन चुका है, लेकिन कुछ साल पहले ये सब नॉर्मल नहीं हुआ करता था। मैं हमेशा से अपने फैसलों से खुश हूं क्योंकि मैंने आजतक अपनी जिंदगी में वहीं किया जो मैं हमेशा से करना चाहती थी। और मैं इसके लिए खुद को भाग्यशाली भी मानती हूं।”
एक्ट्रेस ने कहा कि, “जब मैं शादी करना चाहता थी, मैंने किया और ये तब हुआ जब बाकी कोई भी एक्ट्रेस शादी नहीं कर रही थीं। अब, वो दौर आ गया है जब कई एक्ट्रेसेस शादी कर रही हैं! शादी करना और काम करना अचानक कूल हो गया है। पहले शादी और फिर बच्चों की वजह से एक्ट्रेसेस घर बसाने से बचती थीं, फिर अचानक ये भी नॉर्मल हो गया। अब आप एक बच्चा भी कर सकते हैं और साथ ही काम कर सकते हैं।”
बात करें करीना के वर्कफ्रंट के बारे में तो आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में वह अभिनेता आमिर खान के साथ नजर आई थी।