फैमिली से बगावत कर कपूर खानदान की इस बेटी ने की थी पहली फिल्म, 16 साल की उम्र में हुई थी हिट
बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कपूर की फैमिली लंबे समय से अपना योगदान दे रही है। कपूर खानदान का बॉलीवुड में काफी अहम योगदान रहा है, जिसमें पीढ़ी दर पीढ़ी कई बदलाव देखने को मिले। कपूर खानदान की बहू और बेटियां फिल्मों में काम नहीं करेंगी, ऐसी बंधिशे पहले थी, लेकिन वक्त बदलते देर नहीं लगती और किसी को तो बगावत करना ही होता है। इसी सिलसिले में बगावत के सुर कपूर खानदान की उस बेटी ने किया था, जिसे पहली बार बॉलीवुड की दुनिया में देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
कपूर खानदान की बहू बेटियां भले ही अब पर्दे पर धूम मचा रही हो, लेकिन पहले उन्हें इसकी इजाजत नहीं थी। इतना ही नहीं, कपूर खानदान की बहू बेटियां उस जमाने में स्क्रीन के सामने नहीं जाती थी, क्योंकि इससे खानदान की नाक कटती थी, लेकिन घर की बेटी ही बागी हो गई और आज पूरा खानदान बदल गया। जी हां, जिस बेटी ने कपूर खानदान से बगावत की, उसका नाम करिश्मा कपूर है। करिश्मा कपूर के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रखना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और परिवर्तन लाकर ही दम लिया।
16 साल की उम्र में तोड़ थी खानदान की परंपरा
करिश्मा कपूर ने महज 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था, लेकिन इसके लिए उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, माता पिता के अलगाव के बाद करिश्मा पर घर चलाने की ज़िम्मेदारी थी, जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड में जाने का फैसला किया। शुरुआत में सभी ने करिश्मा का विरोध किया था, लेकिन करिश्मा की मां ने उनका साथ दिया और फिर शुरु हुआ करिश्मा का करिश्मा। करिश्मा की पहली फिल्म प्रेम कैदी पर्दे पर कुछ काम नहीं कर पाई थी, लेकिन इससे उन्हें बॉलीवुड में काम मिलने लगा।
45 साल की हो चुकी हैं करिश्मा कपूर
कपूर खानदान की परंपरा को तोड़ते हुए करिश्मा कपूर ने फिल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई, जिसकी वजह से कपूरदान की बहू बेटियां भी अब फिल्मों में अभिनय करने लगी हैं। बता दें कि करिश्मा कपूर का आज यानि 25 जून को जन्मदिन है और वे अब 45 की हो गई है। 45 की उम्र में भी करिश्मा कपूर के पास कमाल की फिटनेस है, जिसकी वजह से उन्हें देखकर नहीं लगता है कि वे अब 45 साल की हो गई हैं। बता दें कि करिश्मा कपूर एकता कपूर के वेब सीरीज से वापसी करने जा रही हैं।
शादीशुदा लाइफ कुछ खास नहीं रही
फिल्मों में हिट होने वाली करिश्मा कपूर की शादीशुदा लाइफ कुछ खास नहीं रही। अपने करियर के चरम पर करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी कर ली। शादी के कुछ सालों तक लाइफ ठीक रही, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, लेकिन पति से अलग हो चुकी हैं। हाल ही में खबर आई थी कि करिश्मा कपूर इन दिनों बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।