बॉलीवुड

कतर एयरवेज के CEO को कंगना ने जमकर लताड़ा, कहा- ‘मूर्ख आदमी’, काफी ख़ास है वजह

हिंदी सिनेमा की दमदार अदाकारा कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने में झिझकती नहीं है. कंगना रनौत ने हाल ही में मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गई पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. वहीं अब उन्होंने कतर एयरबेज के सीईओ को खरी खोटी सुनाई है.

nupur sharma

हाल ही में सोशल मीडिया एकाउंट से कंगना ने अपना एक वीडियो साझा किया था और बाद में अभिनेत्री ने इसे डिलीट भी कर दिया था. एक वीडियो के माध्यम से कंगना ने कतर एयरबेज के सीईओ अकबर अल बेकर पर जमकर निशाना साधा. एक वीडियो में वासुदेव नाम का ट्विटर यूजर कुछ कहते हुए नजर आ रहा था.

kangana ranaut

वहीं एक वीडियो में दिखाया गया कि उस यूजर को अकबर कुछ कह रहा है और उसका मजाक उड़ा रहा है. दरअसल वीडियो में वासुदेव द्वारा कतर एयरवेज के बायकॉट की मांग की जा रही है. जवाब में अकबर ने वासुदेव से कुछ कह दिया और उसका मजाक उड़ाया लेकिन आपको बता दें कि अकबर का यह वीडियो फेक है. इस वीडियो को एडिट किया गया है.

अकबर अल बेकर पर निशाना साधते हुए कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था कि, ”सभी तथाकथित भारतीय जो एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाने वाली इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, वो याद रखें कि यही कारण है कि आप सभी इस अधिक आबादी वाले देश पर एक बड़ा बोझ हैं. इस नासमझ और मूर्ख व्यक्ति को एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाने में कोई शर्म नहीं है. आप जैसे लोगों के लिए वासुदेव गरीब और महत्वहीन हो सकता है लेकिन उसे भी अपने दुख, दर्द और निराशा को व्यक्त करने का अधिकार है”.

kangana ranaut

क्या था कंगना द्वारा शेयर और फिर डिलीट किए गए वीडियो में…

अब यह भी जानना जरूरी है कि आखिर कंगना द्वारा साझा किए गए और फिर डिलीट किए गए वीडियो में क्या था. वीडियो में वासुदेव कह रहे थे कि, ”कतर ने नुपुर शर्मा के बयान पर अपने यहां भारतीयों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है इसलिए आप कतर एयरलाइंस का बहिष्कार करें”.

वासुदेव के जवाब में अकबर का एक झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया. जिसमें अकबर द्वारा कहा गया था कि, ”कतर एयरवेज के सीईओ अब वासुदेव द्वारा #BycottQatarAirwaysQatar के आह्वान पर अलजजीरा को एक साक्षात्कार देते हुए”.

नूपुर शर्मा के समर्थन में कही थी यह बात…

इससे पहले कंगना ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था कि, ”नूपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है. जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है तो हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं. यह सभी के लिए होना चाहिए. अपने आप को डाॅन समझने की कोशिश न करें. यह अफगानिस्तान नहीं है. जो लोग भूल गए हैं उन्हें मैं याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है. जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है”.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button