एक ऐसा चमत्कारिक मंदिर जहां बजरंगबली काले रूप में है विराजमान, जानिए इसके पीछे की कथा
हमारे देश में महाबली हनुमान जी के बहुत से मंदिर मौजूद है और इन मंदिरों के अंदर महाबली हनुमान जी लाल देह रूप में विराजमान है, आप लोगों ने बहुत से हनुमान मंदिरों के दर्शन किए होंगे और आप लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति को लाल रंग में ही देखा होगा परंतु आज हम आपको हनुमान जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर बजरंगबली लाल नहीं बल्कि काले रूप में विराजमान है।
देशभर के महाबली हनुमान जी के चमत्कारिक मंदिरों में से एक ऐसा मंदिर है जहां पर महाबली हनुमान जी काले रंग के हैं जी हां, हम आपको जिस मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह बजरंगबली का अनूठा मंदिर राजस्थान के चांदी के टकसाल में जय महल के नजदीक स्थित है, इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति चांदी की है, अगर हम काले हनुमान जी के पीछे की पौराणिक कथा के बारे में जानकारी प्राप्त करें तो ऐसा बताया जाता है कि जब महाबली हनुमान जी ने अपनी शिक्षा पूरी कर ली थी तब सूर्य देवता से गुरु दक्षिणा देने की बात की थी।
हनुमान जी की शिक्षा पूरी होने के बाद जब गुरु सूर्य को गुरु दक्षिणा देने की बात हुई तो गुरु सूर्य ने कहा कि मेरा बेटा शनिदेव मेरी बात बिल्कुल भी नहीं मानता है, अगर तुम उसको मेरे पास लेकर आ जाओ तो मैं उसको ही अपनी गुरु दक्षिणा समझ लूंगा, ऐसा बताया जाता है कि महाबली हनुमान जी ने गुरु सूर्य की बात मान ली थी और वह शनिदेव को लेने के लिए निकल पड़े थे, जब महाबली हनुमान जी शनिदेव के पास पहुंचे तब शनि देव हनुमानजी को देखते ही बहुत अधिक क्रोधित हो गए थे और उनकी कुदृष्टि की वजह से हनुमान जी का रंग काला पड़ गया था, लेकिन उसके पश्चात महाबली हनुमान जी ने शनिदेव को पकड़ लिया और पकड़ कर सूर्य देवता के पास लेकर आ गए थे।
अगर आप समय निकालकर कभी इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे तो आप इस मंदिर के मनमोहक नजारे को देखकर मोहित हो जाएंगे, बाहर से हनुमान जी का यह मंदिर देखने में बिल्कुल महल जैसा प्रतीत होता है, इस मंदिर के अंदर भगवान श्री राम जी के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा भी मौजूद है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण आमेर के राजा जयसिंह ने करवाया था।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि महाबली हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है जिसकी वजह से इनका पूरा शरीर लाल रहता है, महाबली हनुमान जी सबसे शक्तिशाली देवता माने गए हैं और हमारे देश में हनुमान जी के कई मंदिर मौजूद है परंतु हनुमान जी का यह मंदिर सबसे अनोखा माना गया है, इस मंदिर में हनुमान जी काले रूप में स्थित है, इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और अपने जीवन के कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि यहां पर आने वाले भक्तों अपने सभी कष्टों से मुक्ति पाते हैं यह मंदिर दुनिया भर में काफी मशहूर है और इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।