अजय देवगन की सास की पुरानी फोटो वायरल, छोटे कपड़ों में हंसती हुई नजर आईं एक्ट्रेस तनुजा
सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की पुरानी तस्वीरें भी खूब धूम मचती है. बॉलीवुड कलाकारों की फैंस के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग रहती हैं और जब भी उनकी कोई पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है तो उसे काफी पसंद किया जाता है. कई स्टार की तस्वीरों को फैंस पहचान लेते हैं तो कई स्टार्स की तस्वीरों को पहचान नहीं पाते हैं.
पुरानी तस्वीर होने के कारण कई फैंस उस स्टार को पहचान नहीं पाते हैं. फिलहाल हम आपसे एक अभिनेत्री की बात कर रहे हैं. उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. यह अभिनेत्री गुजरे दौर में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देखकर आप पहचानिए कि ये कौन है.
अगर आपने पहचान लिया है कि यह अदाकारा कौन है तो अच्छी बात है वहीं अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए है तो आपको बता दें कि इनकी बेटी और दामाद दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं जबकि यह भी अपने समय की बड़ी अदाकारा थीं. बता दें कि इस तस्वीर में नजर आ रही अदाकारा है तनुजा.
“With the distant hills and the placid water of Powai Lake as the backdrop, teen-age Tanuja smiles at the camera” @itsKajolD pic.twitter.com/7OAuNusx1I
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) June 24, 2022
तनुजा गुजरे दौर की मशहूर अभिनेत्री हैं. वे 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री काजोल की मां और सुपरस्टार अजय देवगन की सास हैं. तनुजा ने अपने समय में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. एक अरसे से वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उनकी पुरानी तस्वीर वायरल होने के साथ वे चर्चा में आ गई है.
तनुजा की इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया गया है. साथ में लिखा है कि, ”दूर की पहाड़ियों और पृष्ठभूमि के रूप में पवई झील के शांत पानी के साथ, किशोर उम्र की तनुजा कैमरे पर मुस्कुराती है”. तस्वीर उस समय की है जब वे क्सिई फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हो रही थी. उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें वे अपनी कातिल मुस्कान से फैंस के दिल जीत रही हैं.
काजोल की मां और अजय देवगन की सास तनुजा 78 वर्ष की हो चुकी हैं. उनका जन्म 23 सितंबर 1943 को मुंबई में हुआ था. बहुत छोटी उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी और 16 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख दिए थे.
तनुजा का फ़िल्मी करियर काफी सफल रहा है. अपने लंबे करियर में उन्होंने ‘हाथी मेरे साथी’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘घर द्वार’, ‘इज्जत’, ‘जीने की राह’, ‘बेखुदी’, ‘भूत’ और ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में में काम किया. अपने दौर में उन्होंने उस समय के कई बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा की.
तनुजा ने साल 1973 में लेखक, निर्देशक और निर्माता शोमू मुखर्जी से शादी की थी. शादी के बाद दोनों दो बेटियों काजोल और तनीषा मुखर्जी के माता-पिता बने. तनिशा भी फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन वे सफल नहीं हुई.