गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों को यह परिवर्तन करेगा मालामाल, किसको होगी परेशानी?
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ग्रहों की चाल में लगातार बदलाव होता रहता है, जिसकी वजह से सभी 12 राशियों पर इनका अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है, आपको बता दें कि साल 2020 में गुरु यानी बृहस्पति ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाला है, 30 मार्च 2020 को यह अपनी स्वराशि धनु में से मकर राशि में प्रवेश करेगा और यह दोबारा से 30 जून को वक्री होकर धनु राशि में आ जाएगा, फिर इसके पश्चात यह 20 नवंबर को वापस मकर राशि में परिवर्तन करने वाला है, गुरु ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है, आखिर इस परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर इस समय के दौरान क्या प्रभाव रहने वाला है, आज हम आपको सभी 12 राशियों का हाल बताने वाले हैं।
आइए जानते हैं गुरु ग्रह की राशि परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि वाले लोगों के जीवन पर गुरु की राशि परिवर्तन की वजह से तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं, आपका मन धर्म-कर्म में अधिक लगेगा, आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहने वाले हैं, आप अपने परिवार के लोगों के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं, कार्यस्थल में बड़े अधिकारी आपसे काफी खुश रहेंगे, कामकाज में आपका मन लगेगा, आपके द्वारा की गई कोशिश का अच्छा परिणाम मिल सकता है।
मिथुन राशि वाले लोगों को गुरु की राशि परिवर्तन की वजह से शुभ फल की प्राप्ति होगी, गुरु के शुभ प्रभाव की वजह से आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा, व्यापार में भागीदारों की सहायता से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, रचनात्मक कार्यों में बढ़ोतरी होगी, आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है, घरेलू सुख साधन बढ़ेंगे, जीवन साथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
सिंह राशि वाले लोगों को गुरु की राशि परिवर्तन की वजह से जीवन में खुशियां आएंगी, गुरु के आशीर्वाद से संतान की तरफ से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है, विद्यार्थी वर्ग के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नतीजे हासिल करेंगे, प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, सेहत से जुड़ी हुई समस्या दूर हो सकती है, माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा, पैतृक संपत्ति से अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
कन्या राशि वाले लोगों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा, गुरु के शुभ प्रभाव की वजह से सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी, माता की सेहत में सुधार आने के योग बन रहे हैं, घरेलू जीवन सुख शांति पूर्वक व्यतीत होने वाला है, विद्यार्थी वर्ग के लोग उच्च शिक्षा में बड़ी सफलता हासिल करेंगे, प्रॉपर्टी से संबंधित कामों में आपको लाभ मिलेगा, आप नया वाहन या मकान खरीदने का विचार कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि वाले लोगों को गुरु की राशि परिवर्तन की वजह से अच्छा परिणाम हासिल होंगे, विभिन्न स्रोतों से आपको धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, आपकी वाणी में मिठास आएगी, आप अच्छे स्वभाव की वजह से लोगों के बीच प्रशंसा के पात्र बनेंगे, कामकाज में आपका आत्मविश्वास बना रहेगा, आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे कर सकते हैं, आपके द्वारा किए गए पुराने निवेश का अच्छा फायदा मिल सकता है।
धनु राशि वाले लोगों को गुरु की राशि परिवर्तन की वजह से यह समय बहुत ही शानदार रहने वाला है, आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी, प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिल सकता है, आर्थिक जीवन में आपको तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं, सफलता के कई नए नए अवसर हाथ लग सकते हैं, आप कार्य क्षेत्र में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हासिल करेंगे।
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन सफलता दायक रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, धन का संचय करने में आप सफल रहेंगे, भाई बहनों के साथ आपसी प्रेम बढ़ेंगे, घर परिवार की सुख सुविधाएं बढ़ सकती हैं, पारिवारिक वातावरण सुखी पूर्वक व्यतीत होगा, जीवनसाथी से चल रहे मतभेद दूर हो सकते हैं, प्रेम संबंधित मामलों में आपको सफलता हासिल होगी।
मीन राशि वाले लोगों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, गुरु के आशीर्वाद से कार्यक्षेत्र में आप सफलता हासिल करेंगे, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का समय बहुत ही शानदार रहने वाला है, कार्य क्षेत्र में तरक्की हासिल होगी, जिससे आप खुश रहने वाले हैं, आमदनी के अच्छे मार्ग हासिल हो सकते हैं, आपकी योजनाएं पूरी होंगी, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं, प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए गुरु की राशि परिवर्तन मिलीजुली स्थिति उत्पन्न कर रहा है, आपकी इच्छाओं में बढ़ोतरी हो सकती है, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आप काफी चिंतित रहेंगे, किसी बीमारी में अधिक धन खर्च होने की संभावना बन रही है, ससुराल पक्ष से आपको पूरा सहयोग मिलेगा, घर परिवार का वातावरण मिलाजुला रहेगा, आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
कर्क राशि वाले लोगों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन समस्याएं उत्पन्न कर सकता है, आपको इस समय के दौरान काफी संभलकर रहना होगा, आप बाहर के खान-पान से दूर रहे, आपके शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे इसलिए आपको बच कर रहना होगा, शादीशुदा जिंदगी में सुख शांति बनी रहेगी, आप कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें।
तुला राशि वाले लोगों को गुरु की राशि परिवर्तन की वजह से बेवजह की यात्रा पर जाना पड़ेगा, भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना बन रही है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है, कार्यस्थल में परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, साथ काम करने वाले लोगों से बहस बाजी होने की संभावना बन रही है, सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है, आप अपनी फिजूलखर्ची पर काबू रखें।
मकर राशि वाले लोगों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन थोड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है, आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, इधर-उधर के कामों में फिजूलखर्ची होने की संभावना बन रही है, आप धन का संचय करने में सफल नहीं हो पाएंगे, आपको अपनी आर्थिक योजनाओं पर ध्यान देना होगा, इस राशि वाले लोगों को धन हानि होने की संभावना बन रही है, आपके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है, आप हर क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश में लगे रहेंगे।