अभिषेक की पूर्व मंगेतर करिश्मा कपूर और बहू ऐश्वर्या के संस्कारों को ऐसे नापती थी जया बच्चन
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत फेमस हैं. ये मेरिड कपल कई लोगो के फेवरेट भी हैं. वर्तमान में दोनों एक दुसरे के संग बेहद खुश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या के पहले अभिनेत्री करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी. अभिषेक की मम्मी जया बच्चन ने सबके सामने करिश्मा को अपनी बहू के रूप में पेश भी किया था. ये मामला इतना सीरियस था कि करिश्मा और अभिषेक की सगाई तक हो गई थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि यह सगाई तोड़नी पड़ गई. ऐसा कहा जाता हैं कि इन दोनों की सगाई टूटने के पीछे अभिषेक की मम्मी जया बच्चन और करिश्मा की मम्मी बबिता कपूर का हाथ था. दरअसल जया बच्चन ये नहीं चाहती थी कि करिश्मा शादी के बाद भी फिल्मों में काम करे, उधर करिश्मा की मम्मी को ये बात रास नहीं आई और उस दौरान अभिषेक का करियर भी कोई ख़ास नहीं चल रहा था. ऐसे में बबिता ने बेटी करिश्मा को अभिषेक से सगाई तोड़ देने के लिए जोर दिया और इस तरह ये सगाई टूट गई थी.
अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये तो हम नहीं जानते लेकिन हाँ जया बच्चन ने एक बार इंटरव्यू के दौरान बहू ऐश्वर्या राय और अभिषेक की पूर्व मंगेतर करिश्मा कपूर के पारिवारिक संस्कारों की तुलना जरूर की थी. आज हम आपको उसी इंटरव्यू के कुछ अंश बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं जया ने उस दौरान क्या के कहा था.
इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या आप (जया बच्चन) अपने परिवार में शामिल होने वाले सदस्यों (जैसे ऐश्वर्या) के ऊपर अपनी फैमिली के संस्कार थोपते हैं. इस पर जया ने कहा था “हाँ! इसलिए मैं चाहती थी कि मेरा बेटा उसी लड़की से शादी करे जिसके परिवार में भी इसी तरह की संस्कारी वेल्यु हो. उनका भी वहीँ ट्रेडिशन हो, वही कल्चर हो.”
इसके बाद जया से पूछा गया था कि क्या ये संस्कार और फैमिली वेल्यु ही वो वजह थी जिसके कारण करिश्मा कपूर और अभिषेक की सगाई टूटी थी. इस पर जया ने जवाब देते हुए बोला था “उसके अंदर कपूर खानदान का खून और जिन्स हैं. उनका अपना अलग ट्रेडिशन और कल्चर हैं. उसके पिता और मैं अछ्छे दोस्त हैं, उनके मेरे पति से भी अच्छे संबंध हैं. इसलिए हमें हमेशा ही परिवार को गलत नहीं बताना चाहिए.”
इस इंटरव्यू में कही गई बातों से तो यही प्रतीत होता हैं कि जया को करिश्मा कपूर में वो बात या फिर कहे संस्कार नज़र नही आए जो उन्हें अपने परिवार की बहू के लिए चाहिए थे. अब ये बात उन्होंने खुल के नहीं की लेकिन इनडायरेक्ट उनका इशारा इसी और लग रहा था. वैसे देखा जाए तो ये सही भी हैं. हर व्यक्ति का बचपन और पारिवारिक परवरिश अलग तरीके से और अलग माहोल में होती हैं. इसलिए सभी अपने लिए अपनी फैमिली से मिलती जुलती बहू ही लाना पसंद करते हैं. फिर शायद उन्हें ऐश्वर्या राय में वो बात नज़र आ गई होगी. खैर वो कहते हैं ना रात गई, बात गई. फिलहाल तो जया बच्चन अपनी लाडली बहू ऐश्वर्या से काफी खुश हैं.