ये है भारत के सबसे 5 अमीर मंदिर, एक के पास है 70 लाख करोड़ का खजाना
भारतवर्ष में बहुत से प्राचीन मंदिर मौजूद है जिनके प्रति लोगों की आस्था देखने को मिलती है इन मंदिरों के प्रति लोगों का अटूट विश्वास होता है भारतवर्ष में अनेकों बड़े बड़े मंदिर मौजूद है जिन मंदिरों में हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं हमारा भारत वर्ष मंदिर देश भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई मंदिर उपस्थित है और लगभग हर व्यक्ति कभी ना कभी मंदिर में पूजा पाठ करने अवश्य आता है जब भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं तो वह अपनी श्रद्धा अनुसार काफी चढ़ावा भगवान को चढ़ाते हैं परंतु आप लोगों ने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर रोजाना इन मंदिरों में कितना चढ़ावा चढ़ जाता है? शायद आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से भारत के ऐसे कुछ मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो सबसे अमीर मंदिरों में माने जाते हैं और इन मंदिरों की संपत्ति की बात की जाए तो करोड़ों में है।
आइए जानते हैं भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में
स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर अमृतसर में स्थित है यह सिख धर्म के व्यक्तियों का सबसे प्रमुख धर्म स्थल माना जाता है इस मंदिर के अंदर सिख व्यक्तियों के अलावा भी हिंदू धर्म के लोग लाखों की संख्या में आते हैं इस मंदिर के ऊपरी हिस्से में सोने की परत चढ़ाई गई है जिसकी वजह से इस मंदिर को गोल्डन टेंपल भी कहा जाता है स्वर्ण मंदिर में हर वर्ष लगभग 550 करोड़ का चढ़ावा भक्तों द्वारा चढ़ाया जाता है।
वेंकटेश्वर मंदिर
वेंकटेश्वर मंदिर भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित है यह सभी प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है वेंकटेश्वर मंदिर में हर दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि यहां पर 52 टन सोने का खजाना रखा गया है अगर हम इसकी कीमत लगाएं तो इसकी कुल कीमत 37 हजार करोड रुपए के आसपास है।
पद्मनाभस्वामी मंदिर
पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल के तिरुवंतपुरम में स्थित है ये मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर माना गया है लोगों के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर के अंदर करीब 70 लाख करोड़ का खजाना रखा हुआ है जिसमें हीरे जवाहरात से लेकर सोने के आभूषण और कई अन्य कीमती चीजें भी मौजूद है।
माता वैष्णो देवी मंदिर
हिंदू धर्म में आस्था का केंद्र माने जाने वाला कश्मीर की पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर है इस मंदिर में हर साल लाखों करोड़ों लोग दुर्लभ रास्तों और कठिन चढ़ाई करके दर्शन के लिए माता के दरबार जाते हैं इस मंदिर के प्रति लोगों में अटूट विश्वास देखने को मिलता है सभी भक्त अपने सच्चे मन से माता से अपनी मुरादे पूरी करने के लिए दर्शन को आते हैं वैष्णो देवी माता के इस मंदिर में हर वर्ष भक्तों द्वारा लगभग 500 करोड़ का चढ़ावा चढ़ा दिया जाता है।
शिरडी साईं बाबा मंदिर
साईं बाबा मंदिर शिरडी में स्थित है यह एक ऐसा धर्म स्थल है जहां पर हर धर्म के लोग आते हैं साईं बाबा के इस मंदिर के अंदर साईं बाबा की मूर्ति के लिए 94 किलो वजन के सोने का सिंहासन बनवाया गया है इस मंदिर में हर वर्ष 540 करोड़ रूपए का चढ़ावा चढ़ाया जाता है इस मंदिर के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग लाखों की संख्या में आते हैं।