इस दमकलकर्मी की कहानी ने किया नेहा कक्कड़ को भावुक, 2 लाख रुपये देकर किया मदद करने का ऐलान
दिग्गज सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि एक और वजह भी है जिसकी वजह से नेहा कक्कड़ अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वह है उनकी दरियादिली. इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ को कई बार इमोशनल होते हुए देखा जा चुका है. कई बार उनकी आंखों से आंसू निकलते हुए भी देखे गए हैं. यहां तक कि कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने उनके साथ इसे लेकर मजाक भी किया था, मगर फिर भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि नेहा कक्कड़ कितनी दरियादिल हैं.
उनकी दरियादिली का एक और उदाहरण सामने आया है. इस बार उन्होंने एक जरूरतमंद को उसकी दास्तां सुनकर उसे उपहार में दो लाख रुपये दे दिए हैं. नेहा कक्कड़ के इस कदम के बाद उनकी जमकर सराहना की जा रही है. दरअसल, इंडियन आइडल को जज करते समय एक दमकलकर्मी ने उन्हें अपनी कहानी सुनाई, जिसके बाद नेहा कक्कड़ बेहद भावुक हो गयीं और उन्होंने इस दमकलकर्मी को दो लाख रुपये देने की घोषणा कर डाली.
बिपिन गणात्रा की कहानी
गणतंत्र दिवस आने वाला है. ऐसे में इंडियन आइडल में भी एक एपिसोड को गणतंत्र दिवस को ही समर्पित कर दिया गया. इस एपिसोड में देशभर से सेना में काम कर रहे जवानों, पुलिसकर्मियों, लाइफगार्ड और दमकलकर्मियों तक को आमंत्रित किया गया था. इसमें उन लोगों को आमंत्रित किया गया, जो दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा देते हैं. इन बलों के जवानों को इस शो में बुलाकर उन्हें सलामी देने के लिए ही इस खास एपिसोड की प्लानिंग की गई थी. इसी शो में दमकलकर्मी बिपिन गणत्रा भी आए हुए थे, जिन्होंने जब अपनी कहानी सुनाई तो उनकी कहानी में छिपे दर्द ने नेहा कक्कड़ को भी भावुक कर डाला. बिपिन को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
जैसे ही बिपिन की कहानी नेहा कक्कड़ ने सुनी, वे बेहद प्रभावित हो गईं. भावुक नेहा कक्कड़ ने तत्काल बिपिन की मदद के लिए उन्हें दो लाख रुपये देने का ऐलान भी कर डाला. गौरतलब है कि पिछले 40 वर्षों से बिपिन आग बुझाने के इस काम में लगे हुए हैं. नेहा ने उनकी मदद का तो ऐलान किया ही, साथ में यह भी कहा कि जिस तरीके से आप अपने बारे में बिल्कुल भी परवाह नहीं करते और दूसरों की जान बचाने के लिए काम करते हैं, इससे बड़ा कोई काम और हो ही नहीं सकता. आपका काम पूरी तरह से स्वार्थहीन है. आपसे मिलकर मुझे कितनी खुशी हो रही है, मैं इसे बयां नहीं कर सकती. आपको उपहार के तौर पर मैं दो लाख रुपये देना चाहती हूं.
वैसे, आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब किसी की कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ की ओर से किसी की आर्थिक मदद की गई है. इससे पहले भी इंडियन आइडल का ही एक एपिसोड बीते दिसंबर में प्रसारित किया गया था, जिसमें सनी हिंदुस्तानी नाम के एक प्रतिभागी भी यहां पहुंचे हुए थे. सनी हिंदुस्तानी ने म्यूजिशियन रोशन अली के साथ भी परफॉर्म किया था. जब नेहा कक्कड़ ने सनी की कहानी सुनी थी तो वे खुद को उनकी मेहनत की तारीफ करने से नहीं रोक पाई थीं. सनी के आर्थिक संकट के बारे में जानने के बाद नेहा कक्कड़ ने तुरंत दो लाख रुपये उन्हें मदद के तौर पर देने की घोषणा कर डाली थी. तब भी नेहा के इस कदम की खूब तारीफ की गई थी.
पढ़ें ‘मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब मैं मर जाना चाहती थी’, नेहा कक्कड़ के खुलासे से लोग हैरान