अन्य

मोहम्मद शमी से दूर रहकर भी काफी हसीन है उनकी बेगम, खूबसूरती के आगे फेल है बॉलीवुड एक्ट्रेस

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम चार में से शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है. भारत के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने शानदार गेंदबाजी की है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी प्रभावित किया है.

भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी को मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज संभाल रहे हैं. सीनियर होने के नाते शमी ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. वैसे शमी हमेशा से ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. हालांकि मोहम्मद शमी अपने खेल के साथ ही अपनी निजी जिंदगी से भी सुर्खियां बटोरते रहे हैं.

30 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शमी का जन्म हुआ था. वे भारत के लिए लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. शमी के निजी जीवन की बात करें तो उनका निजी जीवन उथल पुथल भरा रहा है.

मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. हसीन शमी संग निकाह करने से पहले एक और शादी कर चुकी थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.

शादी के बाद हसीन और शमी एक बेटी के माता-पिता बने थे. कपल की बेटी का नाम आईरा शमी है. हालांकि शमी और हसीन का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी.

कई सालों से शमी और हसीन अलग-अलग रह रहे हैं. हसीन अपनी बेटी के साथ रहती हैं. हालांकि शमी और हसें ने अभी तक तलाक नहीं लिया है.

वैसे आपको बता दें कि शमी से अलग होने के बाद भी हसीन एक शानदार लाइफ जीती हैं. उनकी जीवन शैली में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.

शमी की बेगम हसीन जहां काफी खूबसूरत हैं. वे इस मामले में कई बॉलीवुड अदाकाराओं पर भी भारी पड़ती है.

बता दें कि हसीन एक पेशेवर फैशन मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टा पर वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

बता दें कि शमी और हसीन के बीच का मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था. हसीन ने गुजारा भत्ता के लिए शमी से हर माह 10 लाख रुपये की मांग की थी.

शमी के वकील ने इस पर कहा था कि हसीन खुद एक मॉडल है तो उन्हें इतनी रकम देना उचित नहीं होगा. बाद में अदालत ने आदेश दिया था कि हर माह शमी को बेटी और पत्नी के खर्च के लिए कुल 1 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button