अगर आपके जीवन में घट रही है ये घटनाएं, तो समझिए आपकी कुंडली में शनि है अशुभ
ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो शनि के नाम से ही भयभीत हो जाते हैं, सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके ऊपर कभी भी शनिदेव नाराज ना हो, हमेशा शनिदेव की कृपा दृष्टि बनी रहे, परंतु शनि आपसे नाराज है या नहीं? यह तो आपके जीवन में घट रही घटनाओं से पता चल सकता है, आपको बता दें कि ज्योतिष में शनि देव को सबसे गुस्सैल देवता माना जाता है, अगर यह व्यक्ति किसी व्यक्ति से क्रोधित हो जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं, परंतु अगर यह किसी व्यक्ति से प्रसन्न हो जाए तो व्यक्ति को अपने जीवन में कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, वह अपना जीवन कुशल पूर्वक व्यतीत करता है, शनि देव को न्यायाधीश की उपाधि दी गई है, यह व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उसको फल प्रदान करते हैं, अगर व्यक्ति अच्छे कार्य करें तो उसको शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है परंतु बुरे करने वाले लोगों को शनि देव कभी छोड़ते नहीं है यह उनके जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न करने लगते हैं।
जिसकी कुंडली में शनि अशुभ होता है तो उन व्यक्तियों को अपने जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि शुभ हो तो उनको अपने जीवन में अपार सफलता हासिल होती है, शनि हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करता है, आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ होता है तो उसको क्या संकेत मिलते हैं आप इन संकेतों को समय पर पहचान कर आप अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कुंडली में शनि के अशुभ होने के संकेत
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है तो इसकी वजह से उसको अपने जीवन में बार बार किसी ना किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, वह हमेशा किसी ना किसी तकलीफ में फंसा रहता है।
- शनि अगर आपकी कुंडली में अशुभ स्थिति में हो तो इसकी वजह से व्यक्ति को नई चीजें सीखने में कामयाबी नहीं मिलती है और ना ही उसको पढ़ाई लिखाई में मन लगता है।
- अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है तो आपके विवाह में देरी होती है अगर विवाह हो भी जाता है तो ससुराल पक्ष से आपको हानि होने की संभावना रहती है।
- अगर व्यक्ति मकान बनवा रहा है और उसको कोई हानि हो जाए तो यह शनि का अशुभ संकेत होता है।
- अगर शनि अशुभ है तो जवानी में व्यक्ति के बाल सफेद होने लगते हैं।
- अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर थकान और तनाव दिखने लगे तो समझिए शनि का आपके ऊपर बुरा प्रभाव है, क्योंकि अगर किसी के ऊपर शनि का अशुभ प्रभाव रहता है तो वह व्यक्ति काफी परेशान रहने लगता है और उसके चेहरे पर परेशानी और थकावट साफ-साफ नजर आती है।
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ होता है तो इस स्थिति में व्यक्ति के जूते चप्पल बार-बार टूट जाते हैं, या फिर उसके जूते चप्पल कहीं खो जाते हैं, अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो समझिए कि आपके ऊपर शनि भारी है।