इस तरीके से करें हनुमान चालीसा का पाठ, कभी नहीं होगी धन की कमी, सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी
कलयुग में महाबली हनुमान जी अजर-अमर देवता माने गए है जो भक्त अपने सच्चे मन से इनको याद करता है उसकी पुकार यह अवश्य सुनते हैं, आजकल के समय में ज्यादातर ऐसे बहुत से लोग हैं जो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं, ऐसा बताया जाता है कि अगर हनुमान जी किसी व्यक्ति की भक्ति से प्रसन्न हो जाए तो उस व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है और उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी को समर्पित है इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन भी हनुमान जी की पूजा की जाती है, शास्त्रों के अनुसार देखे तो हनुमान चालीसा के पाठ का बहुत महत्व माना गया है अगर हनुमान चालीसा का पाठ सही विधि से की जाए तो इसका चमत्कारिक फायदा प्राप्त होता है।
शास्त्रों में पीपल के पेड़ को चमत्कारिक माना जाता है, पीपल के पेड़ में कई देवी देवताओं का वास होता है, अगर आप नियमित रूप से पीपल के पेड़ के पास कुछ छोटे-छोटे उपाय करते हैं तो इससे आपका भाग्य बदल जाएगा, अक्सर लोगों को अपने जीवन में पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है, ज्यादातर सभी लोग धन की परेशानी से चिंतित रहते हैं, ऐसे में अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो इससे आपकी परेशानी दूर होगी, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आपकी बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती है और बजरंगबली का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहेगा।
पहला उपाय
आप मंगलवार या शनिवार के दिन सुबह के समय जल्दी ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाए और अपने नित्य कर्मों से निवृत्त होने के पश्चात पीपल के पेड़ के 11 पत्ते तोड़कर ले आए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पीपल के यह बातें कहीं से टूटे फटे या खंडित नहीं होने चाहिए, अब इन बातों को आप साफ पानी से धो लीजिए और कुमकुम और चंदन से इनके ऊपर भगवान श्रीराम का नाम लिख दीजिए, इन पर नाम लिखते समय आप हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य कीजिए, इसके बाद आप इस माला को किसी हनुमान मंदिर में जाकर अर्पित कर दीजिए, आपको यह उपाय हर मंगलवार और शनिवार के दिन करना होगा, इससे आपको बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा।
दूसरा उपाय
शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो जो व्यक्ति पीपल का पेड़ लगाता है उसके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की दुख परेशानियां उत्पन्न नहीं होती है, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां चल रही है तो ऐसे में आप पीपल का पेड़ लगाकर उसको नियमित रूप से जल दीजिए, जैसे-जैसे पीपल का यह पेड़ बड़ा होता रहेगा वैसे वैसे आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ती जाएगी और आपको पैसों की कमी नहीं होगी।
तीसरा उपाय
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की स्थापना करता है और उसकी नियमित रूप से पूजा करता है तो उसके जीवन की समस्त परेशानियां दूर होती है और व्यक्ति धीरे धीरे धनवान बनने लगता है।