धन की समस्या घर से नहीं हो रही दूर, तो आटे के डिब्बे में रख दें यह चीज, टिकने लगेगा पैसा
अक्सर देखा गया है कि घर परिवार में रहने वाले लोग सभी अपना कामकाज करते हैं परंतु घर के अंदर कितना भी पैसा आता है वह इधर-उधर के कामों में खर्च हो जाता है, घर के अंदर पैसा बिल्कुल भी नहीं रुकता है, लगातार लाख कोशिश और मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति अपने भविष्य के लिए बिल्कुल भी पैसा एकत्रित नहीं कर पाता है और हर समय मन में किसी ना किसी बात को लेकर चिंता बनी रहती है, परंतु आपकी इन समस्याओं का समाधान ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है।
दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ उपाय बताए गए हैं जिनसे आपकी ज्यादातर परेशानियों का समाधान हो सकता है, यदि आपको कठिन मेहनत करने के बावजूद भी कामकाज में सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है या फिर पैसा आने के बावजूद भी आपके हाथ में नहीं रुकता है तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो धन से जुड़ी हुई परेशानियों को दूर करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
आर्थिक समस्या दूर करने के लिए
अगर आप आर्थिक समस्या दूर करना चाहते हैं तो किसी भी शुभ मुहूर्त पर प्रातः काल में जल्दी उठ जाए और आप एक रेशमी लाल कपड़ा लीजिए, उसके अंदर आप 21 चावल के अखंडित दाने बांधकर लक्ष्मी जी की प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष रख दीजिए, इसके बाद आपको माता लक्ष्मी जी की पूजा करनी होगी, जब आपकी पूजा समाप्त हो जाए तो आप माता लक्ष्मी जी से अपनी मनोकामना मांग सकते हैं, इसके बाद आप चावल की इस पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दीजिए, अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
सुख-शांति घर में बनाए रखने के लिए
हर मनुष्य के लिए घर की सुख शांति बहुत ही मायने रखती है, हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसका घर परिवार खुशहाल बना रहे और घर की सुख-शांति बरकरार रहे, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप प्रत्येक पूर्णिमा के दिन सुबह के समय सबसे पहले पीपल के पेड़ को जल अर्पित कीजिए और इसके पश्चात आप लक्ष्मी मंत्र का एक माला जाप कीजिए, अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी और आपके घर परिवार में सुख-शांति आएगी।
आटे के डिब्बे में रखें यह चीज घर में टिकेगा पैसा
अगर लाख कोशिशों के बावजूद भी आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पैसा आता है परंतु आपके पास बिल्कुल भी नहीं टिकता है तो ऐसे में आप अपने घर के अंदर जिस डिब्बे में आटा रखते हैं उसमें आप पांच तुलसी के पत्ते और दो केसर के दाने रख दीजिए, इसके अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप आटा पिसवाने के लिए जाते हैं तो शनिवार के दिन ही जाए और आटे में थोड़े से चने जरूर मिला दीजिए, अगर आप यह उपाय करते हैं तो आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और आपके हाथ में भी पैसा हमेशा रहेगा।
मनोकामनाएं पूरी करने के लिए
अगर आपकी कोई अधूरी मनोकामना है तो आप इसको पूरा करने के लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की पड़वा को कागज का रुपया लीजिए और उसके ऊपर लाल धागा बांध दीजिए, अब उस रुपए को राधा-कृष्ण की मूर्ति या फिर तस्वीर के पीछे छुपा कर रख दीजिए, इसके बाद आपको अपनी मनोकामना कहनी होगी, आप लगातार 41 दिनों तक एक ही नोट को इसी प्रकार मनोकामना मांग कर रखें, इससे भगवान आपकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी करेंगे और धन का आगमन बढ़ेगा।