अस्पताल में अकेला बीवी को छोड़कर भागा पति बीवी को था कैंसर, राह देख रहे हैं बच्चे
अगर हम एक सच्चे दोस्त की बात करें तो एक सच्चा दोस्त वही होता है जो हर कठिन परिस्थितियों में व्यक्ति का साथ दें हर मुसीबत के समय में उसके साथ खड़ा हो उसका साथ कभी ना छोड़े सिर्फ दोस्ती नहीं यह बात रिश्तेदारों पर भी लागू होती है आपको बता दें कि पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है यह दोनों एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं हर कठिन परिस्थिति में साथ देने का वादा करते हैं एक पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है परंतु पति और पत्नी के रिश्ते की पहचान उस समय होती है जब इंसान के ऊपर मुसीबत आती है मुसीबत के समय जब व्यक्ति साथ छोड़ देता है अपने पति या पत्नी या नाते-रिश्तेदारों से सहायता की गुहार लगाते हैं परंतु जो व्यक्ति उस समय साथ छोड़ दे जब मुसीबत में जरूरत हो तो इंसान का विश्वास सभी रिश्ते-नातों से उठ जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ ऐसी ही घटना रुखसाना के साथ हुआ औरंगाबाद के वैजापुर की रहने वाली रुखसाना ने कुछ सालों पहले उत्तर प्रदेश के सलीम शेख से विवाह किया था आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों का प्रेम विवाह हुआ था शादी के पश्चात सलीम कभी भी रुखसाना को अपने घर पर नहीं ले गया था यह दोनों ही काम की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर भटक रहे थे लोगों को अपना करतब दिखाकर अपना पेट भर रहे थे।
आपको बता दें कि रुखसाना और सलीम के दो बच्चे भी हैं जिनके नाम अरमान और अंजुम है अभी तक सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा था इसी दौरान रुखसाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई तब सलीम ने उसे महाराष्ट्र के पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर डॉक्टरों द्वारा टेस्ट किया गया और टेस्ट के बाद कहा कि रुखसाना को कैंसर की बीमारी है सलीम को इस बात का 28 अप्रैल के दिन पता चला था रुखसाना के कैंसर से पीड़ित होने की बात पता चलने के पश्चात ही उसके पति के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था वह हमेशा उखड़ा-उखड़ा सा रहने लगा था फिर अचानक ही उसने अस्पताल में आना बंद कर दिया था।
आपको बता दें कि रुखसाना और उसके बच्चों को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि सलीम ऐसा क्यों कर रहा है मां और बच्चे तीनों ही रोजाना सलीम की राह देखते रहते थे परंतु वह वापस नहीं आया फिलहाल रियल लाइफ रियल पीपल नामक संस्था रुखसाना और उसके बच्चों की देखरेख कर रही है परंतु रूखसाना की हालत दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है जिससे रुखसाना के बच्चों के भविष्य पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है आखिर रुखसाना के बाद उसके बच्चों की देखरेख कौन करेगा इन सभी समस्याओं का जवाब देते हुए रियल लाइफ रियल पीपल संस्था के प्रमुख एम.ए. हुसैन का कहना है कि बाल कल्याण समिति को इन बच्चों को सौंप दिया जाएगा।