भगवान श्री गणेश सबसे लोकप्रिय हिंदू देवताओं में से एक माने जाते हैं भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता या बाधाओं को दूर करने वाले के रूप में भी जाना गया है गणेश जी प्रथम पूजनीय है और इनकी सबसे पहले पूजा की जाती है यदि किसी भी देवी देवताओं की पूजा की जाए तो सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है और यदि कोई शुभ कार्य आरंभ भी किया जाता है तो सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती है गणेश जी की पहली पूजा करने से कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती है और कार्य सफलतापूर्वक चलता है इससे गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं शादियों में सबसे पहला आमंत्रण हाथी के नेतृत्व वाले भगवान को दिया जाता है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि जो काम किया जा रहा है या शुरू हो रहा है उसमें गणेश जी के आशीर्वाद से किसी भी तरह की बाधा ना आए।
बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का दिन माना गया है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जो श्लोक बताने जा रहे हैं आप उसका जाप किसी भी दिन कर सकते हैं भगवान श्री गणेश जी को धन्यवाद कहने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप रोजाना इस श्लोक का जाप कीजिए भगवान श्री गणेश जी आपकी सभी परेशानियों और दुखों का नाश करेंगे आप निष्ठा और श्रद्धा के साथ इस मंत्र का जाप कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होंगी।
गजाननं भूतगणादि सेवितं
कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम्
उमासुतं शोक विनाशकारणं
अर्थ:- मैं हाथी के नेतृत्व करने वाले भगवान को सलाम करता हूं भूटस और गन्ने किसको चढ़ाया जाता है वह जो लकड़ी सेब और जंबू फल खाना काफी पसंद करता है वह उमा पुत्र है और दुख के विनाशक मैं सारी बाधाओं को दूर करने वाले कमल के समान पैर वाले को नमन करता हूं।
नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे।