दिलचस्प

सरदारजी ने बताया 15 सेकंड में साड़ी पहनने का ट्रिक, Video देख लोग बोले- पाजी तुस्सी ग्रेट हो..

साड़ी हर भारतीय महिला का सबसे ज्यादा पहना जाने वाला परिधान है। इसमें हर महिला बला की सुंदर लगती हैं। हालांकि बहुत सी लड़कियां साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं। इसकी वजह इसे पहनने में लगने वाला समय होता है। इसलिए वह झटपट पहने जा सकने वाले कपड़े, जैसे सलवार सूट, जींस टीशर्ट इत्यादि पहन लेती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सरदार जी से मिलाने जा रहे हैं जिनका साड़ी पहनने का तरीका देख आप भी हैरान रह जाएंगी।

पहले नहीं देखा होगा साड़ी पहनने का इतना आसान तरीका

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों साड़ी पहनते एक सरदार जी का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। ये सरदार जी कैमरे के सामने सबको साड़ी पहनना सिखाते हैं। वह काले रंग की साड़ी बड़ी ही खूबसूरती के साथ पहनते हैं। यहां दिलचस्प बात ये रहती है कि वह साड़ी को महज 15 सेकंड में पहन लेते हैं। जबकि आप ने भी देखा होगा कि अनुभवी महिलाएं भी साड़ी पहनने में कितना समय लगाती हैं। वहीं नई-नई लड़कियां तो घंटों इसमें उलझी रहती है।

ऐसे में सरदार जी इन सभी महिलाओं के लिए मसीहा बनकर आए हैं। इन्होंने झटपट साड़ी पहनने की शानदार हैक ढूंढ ली है। इनका साड़ी पहनने का तरीका बहुत ही फास्ट और आसान है। इसे सीखने के बाद कोई भी महिला साड़ी पहनने में आलस नहीं करेगी। बल्कि यदि आपको कहीं जल्दी जाना हो तो आप इस तरीके से तुरंत साड़ी पहनकर तैयार हो जाएंगी। सरदार जी का यह तरीका न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों को भी पसंद आ रहा है।

सरदारजी का का हुनर देख इंप्रेस हुए लोग

पुरुष इस बात से खुश हैं कि अब उन्हें अपनी वाइफ के तैयार होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वरना पुरुष तो हमेशा 10 मिनट में रेडी हो जाते हैं। लेकिन महिलाओं को आधा एक घंटा आराम से लग जाता है। सरदार जी का यह वीडियो देखकर लगता है कि वह किसी साड़ी की शॉप में बतौर सेल्समैन काम करते हैं। इसलिए उन्हें साड़ी पहनकर सबको दिखाने का अच्छा खासा अनुभव है। ग्राहकों के सामने उन्हें फटाफट साड़ी पहननी होती है। इसलिए उन्होंने फटफट साड़ी पहनने की ट्रिक खोज ली।

यहां देखें फटाफट साड़ी पहनने की ट्रिक

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो jagmonsingh3 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। महिलाएं और पुरुष इस वीडियो को बड़ा पसंद कर रहे हैं। उन्हें ये बात भी अच्छी लगी कि इस ट्रिक से बहुत ही शानदार साड़ी की प्लेट्स बन जाती है। वैसे आपको साड़ी पहनने की ये ट्रिक कैसी लगी?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button