भगवान् शिव जी के ग्यारहवे अवतार स्वम हनुमान जी है कहा जाता है की सारे भगवानो में सबसे अधिक जल्दी प्रसन्न करना आसान है तो वो बजरंगबली जी ही है आप जानते ही है बजरंगबली जी ने भगवन श्री राम की माता सीता की खोज से लेकर अंत तक रावण के वध तक पूर्ण साथ दिया था।
यदि हनुमान जो का यज्ञ किया जाए तो आपको हर दुःख से मुक्ति मिल जाएगी और आपार धन सम्पति प्राप्त होगी। ज्योतिषशास्त्रो में साफ़ लिखा गया है की यदि आप नरक चतुर्दशी पर भगवन हनुमान जी की पूजा करते है तो इस दिन इनको प्रसन्न करना सबसे आसान होता है इसी कारण हेतु हमे इस दिन अवश्य पूजा करनी चाहिए।
बजरंगबली जी को खुश करने के लिए यज्ञ करना होता है जिससे हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के हर संकट दूर ही रहते है।
पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली बाते
आपको हम एक बात बता देते है की इस यज्ञ को हर कोई नहीं कर सकता ये सिर्फ सिद्ध पंडित या ब्राह्मण द्वारा ही किया जाता है।
पूजा करने की विधि
पूजन से पहले आप अपने घर की अच्छी तरह से सफाई करले और हनुमान जी की एक प्रतिमा को घर के साफ़ कोने में या मंदिर में रख दे और फिर आप अपने लिए एक आसन बनाये और पूरब की और अपना मुख करके पूजा करने के लिए बैठ जाये। हाथ में फूल और चावल लेले और मंत्रो के उच्चारण के साथ-साथ हनुमान जी को याद करते रहे।