देश में राजनीति का स्तर कितना गिर गया है? बयां करती हैं ये तस्वीरें – जरूर देखिए
एक समय था जब भारत को अंग्रेजों की गुलामी से छुड़ाने के लिए देश के राजनीतिज्ञ, युवा और सेना ने कई जंग लड़ी. सभी ने एक ही लक्ष्य को बनाया और एकजुट होकर आजादी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देश आजाद हुआ. फिर धीरे-धीरे भारत में एक के बाद एक नेता आते गए, कुछ ने देश के हित में काम किया तो कुछ ने बस अपनी जेब भरी लेकिन आज सभी सिर्फ अपनी-अपनी सत्ता के बारे में बात करते हैं. आज का युवा डॉक्टर बनना चाहता है, इंजीनियर बनना चाहता है लेकिन राजनीति में नहीं आना चाहता, बहुत से लोग तो इसे दलदल कहते हैं. देश में राजनीति का स्तर कितना गिर गया है? जिसका जवाब शायद ही किसी के पास हो.
देश में राजनीति का स्तर कितना गिर गया है?
राजनीति में सच्चाई और ईमानदारी कहीं खो सी गई है. पता ही नहीं चलता कि कौन सच्चाई के लिए लड़ रहा है और कौन कुर्सी के लिए ललाइत होता है. आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखने के बाद आपको पता चलेगा कि देश की राजनीति में गंभीरता नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
1. नवजोत सिंह सिद्धु का बाजवा के गले लगना, देश को कतई पसंद नहीं आया. जिसके बाद इनकी जमकर आलोचना हुई.
2. अटल बिहारी के निधन के दिन मोदी की हंसती हुई तस्वीर वायरल हुई थी लेकिन बाद में इसका सच सामने आया कि ये तस्वीर किसी और दिन की थी, जिसे विरोधियों ने वायरल कर दिया था.
3. केजरीवाल का अटल जी के निधन के बाद केक काटना, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बात से साफ इंकार किया था कि उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाया है.
4. राहुल गांधी जनेऊधारी पंडित, कैलाश यात्रा के बाद बयान – मैं किसी भी तरह के हिन्दुत्व पर विश्वास नहीं रखता. मगर अब ज्यादातर वे खुद को भगवान शंकर का परमभक्त कहते फिरते हैं.
जब राजनीतिज्ञों ने किया आलोचनात्मक वाला काम
1. पूरे भारत में सबसे ज्यादा मेम्स राहुल गांधी पर बनते हैं और जब एक सभा में एक महिला ने उन्हें किस कर लिया तो ये तस्वीर जमकर ट्रोल हुई.
2. भारतीय संसद में कई बार राहुल को सोते पकड़ा गया है जो एक अच्छे राजनीतिज्ञ के लिए अच्छी बात नहीं होती है.
3. राहुल गांधी को बहुत सी शोक सभा में मुस्कुराते हुए देखा गया है. ऐसा अटल जी, जयललिता और कई राजनेताओं के शोकसभा में पाया गया, जब राहुल गांधी मुस्कुरा रहे थे.
4. राहुल गांधी कई जगह रैलियों पर जाते रहते हैं लेकिन उससे पहले वे अपनी स्पीच खुद तैयार करते हैं, वो भी मोबाइल की मदद से.
5. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाया और आंख भी मारी थी, जिसके बाद वे ट्रोलर्स से बच नहीं पाए.
6. पीएम मोदी चर्चा में तब आए जब उनका ये एक्सपेंसिव सूट कैमरे में कैद हुआ. इनके इस सूट को किसी महंगे टेलर ने बनाया है.
7. सिर्फ राहुल गांधी नहीं बल्कि पीएम मोदी पर भी मीडिया की नजर रहती है जब एक बार संसद में वे सो रहे थे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने साबित किया कि वे सो नहीं रहे थे.
8. ममता बनर्जी भी कई बार कैमरे में गलत हरकत करती कैद हुई हैं. जब वे एक मौलाना को बॉडी टच कर रही थीं तब आलोचकों ने उन्हें नहीं छोड़ा, इसके बाद जब उन्होंने संसद में स्पीकर को एक पेपर से मारा था.