मज़ेदार जोक्स

Jokes: नई-नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से पूछा, सेक्रेटरी- आपकी बीवी मुझे इतनी शक भरी नजरों से..

आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए.

यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

Joke 1

प्रेमी- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति

होती है कि पानी गरम हो सकता है!

प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं

जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,

तो पानी क्यों नहीं…!!!

Joke 2 

मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से

घर में घुस जाएं, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?

बच्चा- ऐसी स्थिति में मैं 100 नंबर को पीछे से शुरू करते

हुए 001 पर कॉल करूंगा, ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए.

मैडम बेहोश…!!!

Joke 3 

बीवी से परेशान एक पति ने आत्महत्या करने का विचार किया

और पांचवी मंजिल की बालकनी से कूदने ही वाला था कि…
……

……

उसकी बीवी ने अंदर से आवाज दी…

पत्नी- अजी सुनते हो, मेरी कुछ सहेलियां आई हैं,

अंदर आ जाओ, आपकी पहचान करा देती हूं!

बस फिर क्या था…पति ने तुरंत आत्महत्या का ख्याल

दिल से निकाल दिया…!!

Joke 4 

मेरे एक पड़ोसी हैं, जिनका नाम है ‘भगवान’

और उनकी बेटी का नाम है ‘भक्ति’.

मम्मी बोलती है कि ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’

अब मम्मी को कैसे समझाऊं कि भक्ति में तो मन लगाता हूं,

पर भगवान ही नहीं मान रहे…!!!

Joke 5 

गांव से एक मुसाफिर गुजर रहा था.

उसने एक बच्चे को खेलते देखा और बोला…

मुसाफिर- बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे?

बच्चा- अगर लस्सी हो जाये तो

मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा

बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया.

मुसाफिर ने पांच लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा…

मुसाफिर- क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता?

बच्चा- पीते तो सब हैं, लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था

और उसी में मर गया था.

मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा…

बच्चा रोते हुए बोला- मम्मी इन्होंने लोटा तोड़ दिया.

अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे…!!!

Joke 6 

पति- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे

में कोई खाने की चीज है!
.
.
.
पत्नी – अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही

अंदाजा लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है…!!!

Joke 7 

ऑफिस में आई नई-नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से पूछा..

सेक्रेटरी- सर, आपकी बीवी मुझे इतनी शक भरी नजरों

से क्यों देखती है?

बॉस ने ठंडी सास ली और कहा…

बॉस- क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी!!

पढ़ें- हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल जब पढ़ेंगे ये मजेदार चुटकुले

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button