जूही-माधुरी की तरह खूबसूरत है कुमार विश्वास की पत्नी, कॉलेज में हुआ इश्क, फिर भागकर की शादी
हिंदी सिनेमा की अदाकाराएं अपनी फिल्मों और खूबसूरती से अक्सर फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता भी हमेशा सुर्ख़ियों का हिस्सा होते है हालांकि आज हम आपसे बात करेंगे देश के एक बेहद मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास, उनकी प्रेम कहानी और उनके परिवार के बारे में.
डॉ कुमार विश्वास किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें कवि सम्मेलन करते हुए 30 साल से ज्यादा समय हो गया है. देश-विदेश में वे हजारों कवि सम्मेलन कर चुके हैं. देश के कई हिस्सों के साथ ही उन्होंने अन्य कई देशों की यात्राएं भी की है. आज के समय में कुमार हिंदी के सबसे बड़े और लोकप्रिय कवि हैं.
डॉ कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में हुआ था. 53 वर्षीय कुमार का असली नाम विश्वास कुमार शर्मा है. बाद में कवि होने के नाते उन्होंने अपना नाम कुमार विश्वास कर लिया था. यही नाम आगे जाकर उनकी पहचान बना. देश दुनिया में अब इस नाम को पहचाना जाता है.
कल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के दिन मराठी-मिट्टी पर आयोजित अपने-अपने राम के दूसरे सत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राघवेंद्र सरकार के नाम-स्मरण का यह सुयोग अविस्मरणीय रहा। इन ख़ूबसूरत स्मृतियों के लिए बहुत-बहुत आभार संगमनेर। 😍🙏🏻
Wardrobe: @JadeBlueFashion pic.twitter.com/RhYPW4UQEy— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 20, 2023
डॉ कुमार विश्वस के निजी जीवन की बात करें तो कुमार की पत्नी का नाम मंजू शर्मा हैं. दोनों की जोड़ी काफी लोकप्रिय है. कुमार और मंजू ने अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज की थी. आइए आपको दोनों की प्रेम कहानी के बारे में बताते है.
गौरतलब है कि कभी कुमार विश्वास कॉलेज में प्रोफेसर हुआ करते थे. साल 1994 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने राजस्थान के एक कॉलेज बतौर हिंदी प्रोफेसर नौकरी की. इसी कॉलेज में मंजू शर्मा भी प्रोफेसर थी. यहां दोनों की मुलाकात हुई और फिर रिश्ता आगे बढ़ते गया.
बताया जाता है कि कुमार को मंजू पसंद आ गई थी. वे अक्सर मंजू के लिए कविता लिखा करते थे. इस बात से मंजू भी कुमार से प्रभावित होने लगी. दोनों जल्द ही एक दूसरे पर दिल हार बैठे और फिर कपल ने शादी का मन बना लिया. दोनों ने शादी की, लेकिन चोरी छिपे.
कुमार और मंजू ने अपनी शादी की खबर किसी को नहीं लगने दी. बताया जाता है कि इस जोड़े ने चोरी छिपे मंदिर में शादी की थी. इसके बाद दोनों किराये पर एक कमरा लेकर साथ रहने लगे.
कुमार-मंजू को अपनों ने नहीं अपनाया, पिता ने घर में नहीं दी जगह
चोरी छिपे शादी करने के बाद मंजू और कुमार ने अपने घर वालों को बताया. इस बात से कुमार के पिता बेहद आहत हुए. उन्होंने कुमार और मंजू को अपनाने से मना कर दिया और अपने घर में जगह भी नहीं दी.
दो साल तक कुमार अपने घर वालों से दूर रहे. फिर कुमार के बड़े भाई और बहन के लाख समझाने के बाद उनके पिता मान ही गए.
दो बेटियों के माता-पिता हैं कुमार-मंजू
कुमार विश्वास और मंजू शर्मा शादी के बाद दो बच्चों के माता-पिता बने. कपल की दो बेटियां है. एक बेटी का नाम कुहू विश्वास और एक का नाम अग्रता है.