देश विदेश

इन 6 महलों में जाने के नाम से थर-थर कांपते है लोग, वजह जानकर छूट जाएंगे पसीने

दुनियाभर के लोगों को एडवेंचर करने में काफी मज़ा आता है. किसी को राफ्टिंग का शौक होता है, किसी को स्काई डाईविंग तो किसी को बंजी जंपिंग का. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनके लिए “haunted” यानी भुतहा जगह पर जाना किसी एडवेंचर से कम नहीं होता. हॉन्टेड जगहों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए आज हम ये आर्टिकल लेकर आये हैं. आज हम आपको दुनियाभर की 6 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जायेगी और आप एक बार वहां जरूर जाना चाहेंगे. कौन सी हैं वो जगहें, आईये जानते हैं.

द एनिशेंट रैम इंन, यूके

इंग्लैंड के पोर्ट्स पोंड स्थित वॉट्टन अंडर ऐज में इस इमारत को पैरानार्मल एक्टिविटी से जुड़ा बताया जाता है. इस जगह पर लोगों ने अजीब-अजीब आवाजें सुनी हैं. ब्लॉगर्स के अनुसार, यहां पर सदियों पहले बच्चों की बली दी जाती थी. इतना ही नहीं, लड़कियों का भी रेप करके उनकी हत्या कर दी जाती थी. कुछ लोगों ने तो रात के समय यहां पर आग लगते हुए भी देखा है.

हाइगेट सिमिट्री, लंदन

लंदन में स्थित यह महल दिखने में बेहद सुंदर और आकर्षक है. इसे देखकर यहां पर एक बार जरूर रुकने का मन करेगा लेकिन यहां अकेले आना ठीक नहीं माना जाता. दरअसल, महान राजनीतिज्ञ कार्ल मार्क्स को यहां दफ़न किया गया है. ईस्ट ब्रिटेन में ये जगह फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है.

पॉमराय का कैसल, ब्रिटेन

 

यह कैसल टॉटनेस, डेवॉन टाउन के निकट स्थित है. इस कैसल से भी जुड़ी एक कहानी मशहूर है. यहां की राजकुमारी मार्गरेट पोमेरॉय बेहद खूबसूरत हुआ करती थी. सुंदरता की वजह से उसके पिता ने ही उसे अपने हवस का शिकार बना लिया था. मार्गरेट गर्भवती हो गयी और बदनामी के डर से पिता ने उसकी हत्या कर दी. तबसे कहा जाता है कि मार्गरेट का साया यहां मंडराता है और जो अंदर जाता है वह लौट कर कभी वापस नहीं आता.

एडिनबर्ग कैसल, स्कॉटलैंड

इस महल को भी लेकर कई कहानियां मशहूर है. इस महल के चारों और घना जंगल है, जिस वजह से ये और भी डरावना हो जाता है. यहां के लोगों की मानें तो सालों पहले इस किले में कई सैनिक मौत के घाट उतर गए थे और उनकी आत्माएं आज भी यहां भटकती हैं. इसे ‘मैडेन कैसल’ के नाम से भी जाना जाता है. प्लेग की वजह से सभी सनिकों की मौत हुई थी.

मोंट क्रिस्टो, ऑस्ट्रेलिया

न्यू साउथ वेल्स में स्थित एक होम्सटाउन दुनियाभर में फेमस है. इसे मोस्ट डेंजर्स प्लेसेस में शामिल किया गया है क्योंकि यहां के दरवाजे अपने आप खुलते और बंद होते हैं. मान्यता अनुसार, मिसेज क्राली अपने पति की मौत के बार 23 सालों में केवल 2 बार यहां से बाहर निकली थी. टूरिस्टों ने बताया कि कभी यहां तेज रौशनी दिखाई देती है तो कभी अचानक से अंधेरा हो जाता है.

नियाग्रा स्क्रीमिंग टनल

ये टनल दुनिया का सबसे बड़ा झरना कहा जाता है. लेकिन इस टनल से भी कई कहानियां जुड़ी हुई हैं. इस टनल के अंदर जाने पर आपको लगेगा कि रात के घनघोर अंधेरे में किसी ने माचिस की तीली जला रखी है. लोगों के अनुसार एक लड़की यहां पर खेलते-खेलते चल बसी थी और उसी की वजह से ये सब होता है.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button