अध्यात्म

8 अप्रैल मनाया जाएगा हनुमानजी का जन्मोत्सव, हनुमंत कृपा हेतु इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें पूजा

महाबली हनुमान जी भगवान श्री राम जी के सबसे परम भक्त माने जाते हैं, ऐसा बताया जाता है कि हनुमान जी की कृपा से मनुष्य के सभी संकट दूर होते हैं, जो कोई व्यक्ति संकट मोचन बजरंगबली जी की पूजा आराधना करता है उनके ऊपर हमेशा इनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है, आपको बता दें कि भगवान राम जी के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव कुछ ही दिनों में आने वाला है, 8 अप्रैल 2020 बुधवार के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है और इस दिन महाबली हनुमान जी की विधि विधान पूर्वक पूजा होती है।

अगर आप भी बजरंगबली की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए इस शुभ दिन आप इनकी विधि पूर्वक पूजा कीजिए, अगर आप शुभ मुहूर्त में विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं तो इससे आपके ऊपर सदैव हनुमान जी की कृपा बरसेगी।

हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त

संकट मोचन महाबली हनुमान जी का जन्मोत्सव 8 अप्रैल को है, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 7 अप्रैल 12:00 बजे से है और पूर्णिमा तिथि 8 अप्रैल 8:03 बजे पर समाप्त है, इस समय के दौरान हनुमानजी की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।

हनुमान जन्मोत्सव पूजा सामग्री

हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की पूजा करने से पहले आवश्यक सामग्री को एकत्रित करना बहुत ही जरूरी है, आप सिंदूर, केसर युक्त चंदन, अगरबत्ती, धूप, दीपक के लिए शुद्ध देसी घी, सरसों या फिर चमेली के तेल का उपयोग करें, इसके अलावा आप हनुमान जी पर अर्पित करने के लिए गेंदा, गुलाब, सूरजमुखी, कनेर का फूल ला सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अपनी मनपसंद के फूल को भी हनुमान जी पर अर्पित कर सकते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव की पूजा विधि

8 अप्रैल यानी हनुमान जन्मोत्सव के दिन आप प्रातः काल में जल्दी उठकर स्नान कर लीजिए, स्नान करने के पश्चात आप अपने घर के पूजा स्थल पर दीपक जलाएं, आप कोशिश कीजिए कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन महाबली हनुमान जी के समक्ष घी का अखंड ज्योत जलाए, लेकिन इन सभी कार्य से पहले आपको अपने घर की अच्छी तरह से साफ सफाई करनी होगी, उसके बाद हनुमान जी की मूर्ति और सभी देवी देवताओं की मूर्ति को स्नान कराने के पश्चात हनुमान जी को नए वस्त्र अर्पण करें, आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित कीजिए, इसके बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा।

जैसा कि हम सब लोग जानते हैं हनुमान जी, राम जी के परम भक्त हैं, इसलिए आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन भगवान श्री राम जी और माता सीता जी का ध्यान कीजिए, और सिया राम जय राम जय जय राम का जाप कीजिए, इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरूरी है, आप हनुमान जी की आरती करें और इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है, आप अपनी इच्छा अनुसार हनुमानजी को भोग लगा सकते हैं, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हनुमान जी की पूजा के दौरान आप राम नाम का गुणगान करते रहे क्योंकि हनुमान जी को राम नाम अत्यधिक प्रिय हैं।

उपरोक्त हनुमान जन्मोत्सव तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और पूजा विधि की जानकारी दी गई है, अगर आप हनुमान जन्मोत्सव पर विधि विधान पूर्वक शुभ मुहूर्त में बजरंगबली जी की पूजा करते हैं तो इससे इनकी कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी और आपके जीवन की बहुत सी समस्याएं दूर हो सकती है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, आप इनको अन्य लोगों में शेयर करना ना भूले।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button