जानिए हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चौपाइयां जिनका पाठ करने से सभी परेशानियां होंगी दूर
अगर हम महाबली हनुमान जी के भक्तों की बात करें तो इस दुनिया में उनके भक्तों की तादाद बहुत अधिक है, हर कोई भक्त इनको याद करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करता है, हनुमान चालीसा की रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी, हनुमान जी के चमत्कार कलयुग में भी देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से भक्तों को हनुमान जी के प्रति अटूट आस्था देखने को मिलती है, जब हनुमान जी छोटे थे तब बचपन में इन्होंने सूर्य को अपने मुंह में रख लिया था, जिसकी वजह से पूरी सृष्टि में त्राहि-त्राहि मच गई थी, जब इस बात का पता इंद्र भगवान को लगा तो उन्होंने अपने शस्त्र से हनुमान जी पर हमला किया था जिसके प्रहार से हनुमान जी बेहोश होकर धरती पर गिर गए थे, इस बात पर वायु भगवान काफी नाराज हुए परंतु जब देवताओं को इस बात का ज्ञात हुआ कि हनुमान जी भगवान शिवजी के रुद्रावतार है तो सभी देवताओं ने हनुमान जी को तरह-तरह की शक्तियां प्रदान की थी।
हनुमान जी की इन्हीं शक्तियों का वर्णन हनुमान चालीसा में मिलता है, आज हम आपको हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चौपाइयों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनका अगर आप पाठ करते हैं तो इससे आपके जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होंगी इन चौपाइयों के पाठ से आपका जीवन खुशहाल बनेगा और सभी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होगा।
आइए जानते हैं हनुमान चालीसा की इन चौपाइयों के बारे में
भूत पिशाच निकट नहीं आवे|
महावीर जब नाम सुनावे||
हनुमान चालीसा की यह चौपाई आपको सभी भय से मुक्त कराती है यदि आप इस चौपाई का रोजाना सुबह-शाम 108 बार जाप करते हैं तो इससे आपका मन भय मुक्त होगा।
नासै रोग हरे सब पीरा|
जपत निरंतर हनुमत बल बीरा||
हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित है तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा, आप हनुमान चालीसा की इस चौपाई को सुबह शाम 108 बार जाप कीजिए और प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष पूरी हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए, इससे आपके सभी रोग दूर होंगे और आपको सभी पीड़ा से मुक्ति मिलेगी।
अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता|
अस बार दीन जानकी माता||
यदि किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानियां चल रही हैं और उन परेशानियों से लाख कोशिश करने के बावजूद भी छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो आपको इन परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए शक्तियां प्राप्त करनी है तो इसके लिए आप हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ कीजिए इससे आपको अपने जीवन की तकलीफों का सामना करने की शक्ति मिलेगी।
विद्यावान गुनी अति चतुर|
रामकाज करिबे को आतुर||
यदि किसी व्यक्ति के जीवन में धन से संबंधित परेशानियां चल रही है या फिर आपको विद्या प्राप्त करना है तो हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ रोजाना 108 बार कीजिए, इससे आपको विद्या और धन की प्राप्ति होगी, परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ आपको अपने सच्चे मन से करना होगा।
भीम रूप धरि असुर संहारे|
रामचंद्र जी के काज सँवारे||
अगर किसी व्यक्ति को अपने शत्रुओं का डर सता रहा है या फिर आपका कोई काम बनते बनते बिगड़ रहा है तो अपने बिगड़े हुए कार्य बनाने के लिए हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ जाप 108 बार कीजिए, इससे आपको अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।