शेरवानी पहन सड़क पर 12 किलोमीटर दौड़ा दुल्हा, पीछे भागते हुए आए 50 बाराती
जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों शादी ब्याह का सीजन बड़े जोरो शोरो से चल रहा हैं. इस कारण जगह जगह कई अनोखी शादियाँ देखने को भी मिल रही हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी हुआ हैं. यहाँ लोग उस समय हैरान रह गए जब शेरवानी पहने दुल्हा और उसके सभी बाराती 12 किलोमीटर दौड़कर दुल्हन के घर पहुंचे. जब ये बारात सड़क पर दौड़ लगा रही थी तो लोगो मुड़ मुड़ के देखने को मजबूर हो रहे थे.
दरअसल ये अनोखी नजारा लोगो को इंदौर शहर के दशहरा मैदान से लेकर मरीमाता चौराहे तक दिखा. इस रूट की रोड पर दुल्हा और उसके संग आए 50 बाराती बड़ी सिद्दत और जोश के साथ सड़क पर दौड़ लगा रहे थे. जिसने भी ये नजारा देखा वो हक्का बक्का रह गया. अब सभी के मन में बस यही विचार चल रहा था कि आखिर ये दुल्हा अपनी शादी में निकाली गई बारात में दौड़ क्यों रहा हैं.
असल में इस शादी में दुल्हा बने नीरज मालवीय एक फिजिकल ट्रेनर हैं. यही वजह थी कि उन्होंने अपनी शादी में ये अनोखा काम करने का मन बनाया. वे चाहते थे कि लोगो को अपनी हेल्थ और व्यायाम के बेनेफिट्स के प्रति जागरूक किया जाए. उधर दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो वे सरप्राइज हो गई. उन्होंने इस बारे में स्थानीय न्यूज़ पेपर में भी पढ़ा. इस बात पर रिएक्शन देते हुए दुल्हन बोली कि ये सब मेरे लिए बड़ा ही चौका देने वाला और भावुक कर देने वाला लम्हा था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि वे मुझे सरप्राइज देने के लिए इतना कुछ करेंगे. मैं बहुत खुश हूँ.
बता दे कि दौड़ने वाली इस बारात में दुल्हे नीरज के दोस्त, स्टूडेंट्स और रिश्तेदार शामिल थे. इस दौरान हर कोई जोश में दिखाई दे रहा था. हर किसी ने इस काम को बड़ी सिद्दत के साथ संपन्न किया. इस दौरान सभी का पिली टीशर्ट का ड्रेस कोड भी था. 12 किलोमीटर दौड़ने के बाद नीरज रस्मों को निभाने के लिए घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के घर बारात में ले गए. इसके साथ ही इस शादी में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए डिस्पोजल की जगह स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल हुआ था.
बता दे कि आजकल हर कोई अपनी शादी को अनोखी और अच्छी बनाना चाहता हैं. ऐसे में यदि आप शादी में कोई सोशल मेसेज भी जोड़ देते हैं तो वो सोने पर सुहागा होता हैं. मसलन कई लोग अपनी शादी में रिटर्न गिफ्ट के रूप में पौधे देने पसंद करते हैं. इससे वातावरण के प्रति एक अच्छा काम हो जाता हैं. वहीं कुछ ऐसी भी शादियाँ हुई जहाँ लोगो ने ब्लड डोनेट किया. शादी एक ऐसा माध्यम हैं जिसके द्वारा आप कई लोगो को जागरूक करने का काम भी कर सकते हैं. हर शादी में कई लोग आते हैं. ऐसे में जब इस शादी की चर्चा होती हैं तो इसमें हुए नेक काम का जिक्र भी होता हैं.
हमें उम्मीद हैं कि आप भी इस चीज से प्रेरणा लेंगे और अपनी शादी में कुछ अच्छा काम जरूर करेंगे.