अध्यात्म
गंगाजल के यह चमत्कारी टोटके जगा देंगे आपकी किस्मत, आपको बना सकता हैं अमीर
गंगाजल का हिन्दू धर्म में कितना ज्यादा महत्व है इस बात से तो हर कोई बेहतर अवगत ही है, बता दें की जितना पवित्र गगजल को माना जाता है उतना ही ज्यादा इसमे स्नान को महात्व्ब दिया जाता है। आपको पता होना चाहिए की हमारे हिन्दू धर्म में समय समय पर कई तरह के पर्व आदि पड़ते हैं जेबी सभी लोग पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से गंगा में स्नान करने के लिए जाते हैं। सदियों पुरानी गंगा नदी के जल की तुलना अमृत से की गयी है और यह भी बताया गया है की गंगाजल के एक दो नहीं बल्कि अनेको फायदे होते हैं और आज हम आपको गंगाजल के कुछ चमत्कारी टोटको के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आपको खुद भी अपने घर में गंगाजल लाने की जल्दी हो जएगी।
गंगाजल के चमत्कारी टोटके
- ऐसा माना जाता है की माँ गंगा का पवित्र जल मनुष्य के जीवन भर के तमाम कार्यों में काम आता है, वहीं गंगा स्नान से पाप दूर होने के साथ ही कई रोगों से मुक्ति मिलती है।
- बताते चलें की गंगाजल को अगर आप घर में नियम से प्रतिदिन छिड़कते हैं तो ऐसा करने से घर में किसी भी तरह का वस्तु दोष हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
- ऐसा कहते हैं की अगर घर में गंगाजल का निरंतर छिड़काव किया जाए तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और इसके साथ ही साथ धन का भी लाभ होता है।
- मनाया है की इस धरती पर मौजूद कोई भी इंसान हर दिन गंगा जल को पिता है तो ऐसा करने से वह व्यक्ति हमेशा निरोगी रहता है और उसकी उम्र भी सामान्य से लंबी होती है।
- आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की अगर आपके घर के सदस्यों के बीच आए दिन किसी ना किसी बात पर कलह या क्लेश रहता है तो इस परिस्थिति से निजात पाने के लिए आप प्रतिदिन सुबह पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें, इससे निश्चित रूप से लाभ होगा।
- यह भी कहा जाता है अगर किसी को रात अजीब अजीब से और डरावने स्वप्न आते हों तो आप रात में सोने से पहले अपने बिस्तर पर गंगाजल छिड़क दें, ऐसा करने के बाद आपको इस तरह की परेशानी नहीं होगी।
- कहते हैं गंगाजल को घर में रखने से हमेशा सुख-समृद्धी बनी रहती है और घर में खूब पैसा आता है।
- इसके अलावा आपको यह भी बताते चलें की गंगाजल अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देते हैं।
- कहते हैं घर में गंगाजल को पीतल की बोतल में भरकर उत्तर पूर्व दिशा में रखने से परेशानियां दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें :
- घर के मंदिर में इन बातों का रखें ध्यान, घर में होगा सुख शांति का वास
- तुलसी का करें यह अचूक टोटका, मिलेगा आर्थिक लाभ, सभी इच्छाएं होंगी पूरी
- माँ वैष्णों की गुफ़ा में छिपा है गहरा राज़, जानिये माँ की गुफा के हैरान कर देने वाले रहस्य