हंसने पर मजबूर कर देंगे ये मजेदार जोक्स, दिनभर की थकान पल में हो जायेगी दूर
एक आदमी किसी College के Toilet में गया.
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार पर लिखा हुआ देखा..
“इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता तो
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.”
पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पर रख के बाजार में गया.
एक आदमी ने पूछा- ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है?
पप्पू- नहीं, ताला खुलवाना है. चाबी गुम हो गयी है.
आदमी- अगर घर में चोर घुस गया तो?
पप्पू- अरे बेवकूफ! वो अंदर कैसे जायेगा, दरवाजा तो मेरे पास है.
डॉक्टर (बेहोश मरीज को देखकर)- यह तो मर गया है.
मरीज (होश में आकर)- मैं तो जीवित हूं.
मरीज की पत्नी (मरीज पति से)- कुछ तो सोच समझकर बोला कीजिये. इतने बड़े डॉक्टर हैं, झूठ बोलेंगे क्या?
पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज सुबह अपनी बीवी को किस करके जाता है.
लेकिन आप कभी नहीं करते, क्यों?
पति- यार में कैसे किस करूं. मैं तो उसकी बीवी को जानता भी नहीं.
लड़का- शादी करले मुझसे.
लड़की- क्यों?
लड़का- मेरे पापा गांव के सबसे बड़े आदमी हैं.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि..
लड़के का बाप 105 साल का है.