अन्य

हरियाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया, बॉस- तुम्हारे पास ऐसा क्या है जिसे देखकर हम तुम्हे नौकरी पर रखें?

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे.

पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं.
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना.

लड़की वालों के आते ही…

बेटा- पापा जरा चाभी देना,
वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूं.

(पापा बेहोश)

सभी परेशान हैं  इस दुनिया में.

मैं इधर परेशान हूं कि दारु पिये इतने दिन हो गये.

उधर घरवाली ये सोच के परेशान है कि आजकल न जाने कौन सी ब्रांड पीने लगे हैं,

स्मेल ही नहीं आती.

टीचर- 1869 में क्या हुआ?

सुरेश- गांधीजी का जन्म.

टीचर- बिलकुल सही. बैठो नीचे.

टीचर- पप्पू अब तू बोल, 1872 में क्या हुआ?

सुरेश- गांधीजी 3 साल के हो गए. मैं भी बैठूं क्या?

टीचर- बाहर निकल….

बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा.

पति- पंडित जी, एक बात बताइये ये जन्म-जन्म का साथ वाली बात सच है क्या?

पंडितजी- सौ फ़ीसदी सच.

पति- मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी?

पंडितजी- बिलकुल!

पति- हे भगवान! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं.

जाट के घर दरवाजे पर दस्तक हुई.

जाटनी- कौण?

हवालदार- हम पुलिस वाले हैं. तेरे पति का एक्सीडेंट हो गया है. ऊपर से गाड़ी गुजर गयी है.

वो एकदम पापड़ बन गया है.

जाटनी- तो दरवाजा खोलण की के जरुरत सै, नीचे तै ऐ सरका दे.

उम्मीद है कि चुटकुलों ने आपको गुदगुदाया होगा. यदि जोक्स पसंद आये हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button