फिल्मों में फ्लॉप होते ही बोलीं कटरीना कैफ, ‘खान तिकड़ी सक्सेज की गारंटी नहीं’
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही, जिसकी वजह से उनके करियर पर भी सवाल उठाए जाने लगे। इतना ही नहीं, कटरीना कैफ ने शाहरुख और आमिर खान के साथ भी जो फिल्म पिछले साल की, उसमें भी उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी, जिसके बाद अब वे सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। सलमान खान के साथ फिल्म भारत का प्रमोशन कर रही कटरीना कैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई गहरे राज खोले। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कटरीना कैफ ने खान तिकड़ी के बारे में बात किया। खान तिकड़ी पिछले कुछ समय से फ्लॉप साबित हो रही है। इतना ही नहीं, खान तिकड़ी के बारे में तो मार्केट में कहा जा रहा है कि अब उनका समय चला गया, लेकिन कटरीना की इस पर कुछ अलग ही राय। दरअसल, कटरीना ने बॉलीवुड में खान तिकड़ी को लेकर बनाई गई राय के बारे में बात की, जिसमें उन्हें सक्सेज की गारंटी कहा जाता है। बता दें कि कटरीना ने खान तिकड़ी के साथ काम किया है, लेकिन सलमान के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में की है।
खान तिकड़ी सक्सेज की गारंटी नहीं- कटरीना कैफ
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने सलमान के साथ 7 फिल्में की है, तो आमिर और शाहरुख के साथ दो-दो फिल्में की है। सलमान के साथ कटरीना का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा, तो वहीं आमिर और शाहरुख के साथ कुछ ज्यादा सफर अच्छा नहीं रहा। शाहरुख खान के साथ कटरीना की पहली फिल्म अच्छी रही, लेकिन दूसरी फ्लॉप हो गई। ऐसा ही कुछ आमिर के साथ भी हुआ, जिसके बाद कटरीना कहती है कि खान तिकड़ी सक्सेज की गारंटी नहीं, बल्कि ये मेड इन मीडिया है। कटरीना ने आगे कहा कि फिल्मी दुनिया में हर तरह की सोच को जगह दी जाती है।
मैं अतीत में नहीं टंगी रहती- कटरीना कैफ
कटरीना कैफ से जब फ्लॉप फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई बार फिल्में कमजोर स्क्रिप्ट्स का भी शिकार होती हैं, ऐसे में फ्लॉप का ठीकरा खुद पर नहीं फोड़ना चाहिए। साथ ही कटरीना कैफ ने आगे कहा कि मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती और न ही अतीत में जीती हूं, ऐसे में जो बात गई, सो गई, उस पर सोच विचार कर या फिर उसमें टंगे रहने से आगे का समय बर्बाद होता है, इसीलिए मैं हमेशा आज में ही जीती हूं।
प्रोडक्शन का काम शुरु करूंगी- कटरीना कैफ
इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने आगे कहा कि मैं अगले साल प्रोडक्शन में काम शुरु करूंगी, जिसके लिए मैं स्किप्ट की तलाश कर रही हूं। बता दें कि कटरीना से पहले दीपिका, प्रियंका और अनुष्का जैसी अभिनेत्रियां इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी। साथ ही कटरीना ने आगे कहा कि आज भी बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की राह आसान नहीं है, जिसकी वजह से हमें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।