दिलचस्प

बेड पर लेटे थे 105 साल के पिता, 75 साल के बेटे ने फिर जो किया वह भावुक कर देगा – Video

एक पिता और पुत्र का रिश्ता बेहद खास होता है। पिता अपने बेटे का मार्गदर्शक होता है। वह बेटे की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। बेटे की जीवनभर देखरेख करता है। बेटा कितना भी बड़ा हो जाए लेकिन पिता के लिए वह बच्चा ही रहता है। ऐसे में बेटे का भी फर्ज बनता है कि वह अपने पिता का बुढ़ापे में ख्याल रखे। उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेरते रहे। आज हम आपको एक ऐसी ही बाप बेटे की जोड़ी दिखाने जा रहे हैं।

बेटे ने सुनाया पिता को गाना

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 75 साल का बेटा और 105 साल का पिता बड़ा वायरल हो रहे हैं। दोनों के बीच का प्रेम लोगों के दिल को छू रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बूढ़ा पिता बेड पर चादर ओढ़े बैठा हुआ है। पहले बेटा अपने पिता से कुछ बातें करता है। इसके बाद वह सीटी बजाकर गाने की धुन गुनगुनाने लगता है। असल में वह अपने पिता को सिटी की आवाज सुनकर गाना बताने को कहता है।

हैरत की बात ये होती है कि उम्र के इस पड़ाव में भी बूढ़ा बाप सही गाना पहचान लेता है। बाप और बेटे के बीच का यह प्यार सभी को भावुक कर देता है। अक्सर ये देखा जाता है कि बापा के बूढ़े होने पर बेटा उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है। वह अपनी लाइफ में इतना व्यस्त रहता है कि बाप के साथ समय नहीं बिताता है। उसे बस बाप की जायदाद से ही मतलब होता है। लेकिन ये बेटा एक अपवाद है। इसे अपने पिता से बड़ा लगाव है।

बाप बेटे की जोड़ी देख भावुक हुए लोग

पिता पुत्र का यह प्यार वीडियो @goodpersonSrini नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग अपनी शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हर कोई बाप बेटे की इस जोड़ी की तारीफ कर रहा है। किसी ने कहा कि ऐसा बेटा भगवान हर बाप को दे। तो वहीं कोई बोला कि हमे इस बेटे से सीख लेनी चाहिए। अपने बूढ़े मां बाप को समय और प्यार देना चाहिए। वह इसके हकदार हैं।

यहां देखें पिता पुत्र का प्यारा वीडियो


वैसे आप लोगों को पिता और पुत्र की ये जोड़ी कैसी लगी? आपका अपने पिता से कैसा रिश्ता है? आप भी इस वीडियो से सीख ले और अपने पिता को इतना ही प्यार और सम्मान दें। इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि और भी लोग इससे प्रेरित होकर पिता का ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button