समाचार#ट्रेंडिंग

कौन से फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं ‘मोबाइल फ़ोन’ के जनक मार्टिन कूपर

आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन है। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में आपको स्मार्टफोन दिख जाएंगे। कई लोगों को तो मोबाइल फोन की इतनी ज्यादा लत लग चुकी है कि यह दिन भर इससे बाहर भी नहीं निकल पाते हैं और लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वर्तमान में मोबाइल फोन से ना केवल कॉल और मैसेजेस होते हैं बल्कि इससे शॉपिंग से लेकर हर तरह का काम किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया में सबसे पहली बार मोबाइल फोन का कब इस्तेमाल किया गया था और इसके जनक कौन सा फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं..

martin cooper

50 साल पहले हुई थी पहली कॉल
दरअसल, लगभग 50 साल पहले यानी कि 3 अप्रैल 1973 को मोबाइल फोन से पहली कॉल की गई थी। इस फोन का इस्तेमाल अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क में किया था। बता दें, मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के इंजीनियर थे और वह वायरलेस मोबाइल तकनीक पर काफी समय से काम कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क के स्ट्रीट से बेल लैब्स में काम करने वाले अपने प्रतिद्वंदी इंजीनियर जोएल एंगेल को फोन किया था। बता दे यह 4 साल 1973 में तैयार हुआ लेकिन आम लोगों तक आने में इसे करीब 10 साल का समय लग गया। दरअसल, इस पर कई तरह की रिसर्च की गई और बदलाव के साथ इसे बाजार में लाया गया।

martin cooper

कौन से फ़ोन इस्तेमाल करते हैं कूपर
बता दें, मोबाइल फोन का अविष्कार करने वाले मार्टिन कूपर के पास वर्तमान में आईफोन-14 का टॉप वेरियंट है। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान मार्टिन कूपर ने बताया कि वह हर साल अलग-अलग लांच होने वाले एप्पल के लेटेस्ट मोबाइल फोन यूज करते हैं। इसके अलावा उनके पास एक एप्पल वॉच भी है जिसके माध्यम से वह ईमेल चेक करते हैं और यूट्यूब वीडियो भी देखा करते हैं।

martin cooper

इस दौरान मार्टिन कूपर ने बच्चों को मोबाइल की लत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, “हम सभी की जेब में जो साफ-सुथरा छोटा डिवाइस होता है, उसमें लगभग असीमित क्षमता होती है और एक दिन बीमारी को जीतने में भी मदद कर सकता है। लेकिन अभी हम थोड़े जुनूनी हैं।”

मोबाइल की लत पर जाहिर की चिंता
उन्होंने कहा कि, “जब मैं किसी को सड़क पार करते हुए और अपने सेल फोन को देखते हुए देखता हूं तो मैं सदमे में आ जाता हूं। वे पागल हो गए हैं। लेकिन जब कुछ लोग कारों की चपेट में आ जाते हैं, तब इसका पता चलता है। मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि सेल फोन का इस्तेमाल कैसे किया जाए, जिस तरह से मेरे पोते और परपोते करते हैं।”

martin cooper

कूपर ने कहा कि, ” वह ज्यादातर लोगों से बात करने के लिए फोन का उपयोग करना पसंद करते हैं।” बता दें, भारत में मोबाइल फोन से सबसे पहली कॉल 31 जुलाई 1995 को की गई थी। यह पहली मोबाइल कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यम मंत्री ज्योति बसु और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बीच हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button