जानिए उन प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के बारे में जहां दर्शन करने से ही इच्छाएं हो जाती है पूरी
भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है, ऐसा बताया जाता है कि अगर इनकी कृपा दृष्टि किसी व्यक्ति पर हो जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में जो भी परेशानियां चल रही है उन सभी का नाश होता है, इसके अलावा गजानन, गणपति, गणेश जैसे नाम भी मशहूर है, भगवान गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र हैं और इनका बुधवार का दिन माना जाता है, अगर बुधवार के दिन इनकी विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाए तो इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और भक्तों के जीवन में चल रहे कष्ट समाप्त होते हैं।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भगवान गणेश जी के ऐसे प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं मात्र दर्शन से ही पूरी हो जाती है, इन मंदिरों के दर्शन करने से भगवान गणेश जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।
आइए जानते हैं गणेश जी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में
उच्ची पिल्लयार कोइल मंदिर, तमिलनाडु
भगवान गणेश जी का यह प्राचीन और मशहूर मंदिर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित है, भगवान गणेश जी का यह मंदिर 272 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ के ऊपर बना हुआ है, ऐसा माना जाता है कि यहां पर भगवान गणेश जी ने भगवान रंगनाथ की मूर्ति स्थापित की थी, अगर हम पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देखे तो रावण का वध करने के पश्चात भगवान श्री राम जी ने विभीषण को भगवान रंगनाथ की मूर्ति भेंट की थी, भगवान श्री राम जी ने विभीषण को यह कहा था कि जहां पर यह मूर्ति रख दी जाएगी यह वहीं पर स्थापित हो जाएगी, विभीषण उस मूर्ति को अपने साथ लंका ले जाना चाहता था, लेकिन रास्ते में विभीषण को कावेरी नदी दिखाई दी और उसका मन उसमें स्नान करने का हुआ, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि वह इस मूर्ति को जमीन पर रखे, तब भगवान गणेश जी चरवाहे के रूप में आए थे और उन्होंने विभीषण से बोला कि आप स्नान कर लीजिए तब तक मैं इस मूर्ति को अपने पास रख लेता हूं, तब विभीषण ने भगवान गणेश जी को यह मूर्ति देकर नहाने चले गए थे, तब गणेश जी ने भगवान रंगनाथ की मूर्ति को वहीं पर जमीन पर रख दिया था और यह मूर्ति वहीं पर स्थापित हो गई थी।
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
भगवान गणेश जी का एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर मुंबई में स्थित है, इस शहर का यह मंदिर वैभवशाली मंदिरों में से एक माना जाता है, इस मंदिर के अंदर भगवान गणेश जी के दर्शन करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं, इस मंदिर के अंदर नेता से लेकर अभिनेता भी भगवान गणेश जी का आशीर्वाद पाने के लिए आते हैं।
श्रीमंत दग्दूसेठ हलवाई मंदिर, पुणे
भगवान गणेश जी का श्रीमंत दग्दूसेठ हलवाई मंदिर महाराष्ट्र का दूसरा सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है, भगवान गणेश जी का यह मंदिर दुनिया भर में वास्तु कला के लिए काफी मशहूर है, इस मंदिर के अंदर देश विदेश से लोग भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं।
रणथम्बौर गणेश मंदिर, राजस्थान
भगवान गणेश जी के इस मंदिर के अंदर गणेश जी के त्रिनेत्र स्वरूप के दर्शन होते हैं, यह मंदिर भगवान गणेश जी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना गया है, इस मंदिर के अंदर देश भर से लोग अपने विवाह का निमंत्रण भेजते हैं, हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस मंदिर के पास गणेश मेला लगता है, जिसमें लाखों की तादात में लोग शामिल होते हैं।