अध्यात्म

जानिए गणपति बप्पा के उन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में, जहां दर्शन मात्र से खत्म हो जाते हैं दुख

विघ्नहर्ता गणेश जी को सभी देवी-देवताओं में सबसे प्रथम पूजनीय माना जाता है, अगर यह किसी व्यक्ति पर दयालु हो जाए तो उस व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलता है, जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं गणेश चतुर्थी का त्यौहार भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाने वाला है, गणेश चतुर्थी के त्यौहार को सभी लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं, लोगों के अंदर खुशी साफ-साफ नजर आती है।

विश्व भर में भगवान गणेश जी के बहुत से मंदिर मौजूद है, जिनकी अपनी अपनी विशेषता है, ऐसा बताया जाता है कि इन मंदिरों में जो भक्त दर्शन करता है उसको अपने जीवन की सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से गणपति बप्पा के ऐसे प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर दर्शन करने मात्र से ही जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं।

श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई

भगवान गणेश जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर “श्री सिद्धिविनायक मंदिर” मुंबई में स्थित है, भगवान गणेश जी के सभी मंदिरों में इस मंदिर का नाम सबसे पहले लिया जाता है, इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक निसंतान महिला ने कराया था, इस मंदिर के अंदर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग भगवान गणेश जी के दर्शन करने के लिए आते हैं, यहां तक कि बड़े-बड़े बॉलीवुड के स्टार भी इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं।

कनिपकम विनायक मंदिर, आंध्र प्रदेश, चित्तूर

भक्तों के सभी विघ्न दूर करने वाले भगवान गणेश जी का यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित है, इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि भगवान गणेश जी अपने भक्तों के सभी पाप समाप्त करते हैं, अगर हम इस मंदिर की खासियत की बात करें तो इस मंदिर का निर्माण नदी के बीच बीच हुआ है, इस मंदिर की स्थापना 11 वीं सदी में चोल राजा कुलोत्तुंग चोल प्रथम ने करवाई थी।

मधुर महागणपति मंदिर, केरल

भगवान गणेश जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर “मधुर महागणपति मंदिर” केरल में स्थित है, इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि शुरुआत में इस स्थान पर भगवान शिव जी का मंदिर मौजूद था परंतु पुजारी के छोटे से बेटे ने मंदिर की दीवार पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण किया था, इस मंदिर के गर्भ गृह की दीवार पर बनाई हुई प्रतिमा धीरे-धीरे अपना आकार बढ़ाने लगी थी और यह समय के साथ-साथ बड़ी और मोटी होती चली गई थी, उस समय से ही भगवान गणेश जी का यह मंदिर बहुत ही खास माना जाता है।

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर, पुणे

भगवान गणेश जी का “श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर” भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, भगवान गणेश जी का यह प्रसिद्ध मंदिर पुणे में स्थित है, यह मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है, इस मंदिर के ट्रस्ट को देश के सबसे अमीर ट्रस्ट का खिताब हासिल हुआ है, इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि कई वर्षों पहले श्रीमंत दगडूशेठ और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ने अपना एकलौता बेटा खो दिया था, जिसके पश्चात उन्होंने इस स्थान पर भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कराई थी, गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर लोग इस मंदिर में भारी संख्या में इकट्ठे होते हैं, सभी लोग जोश के साथ भगवान गणेश जी का उत्सव मनाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button