अध्यात्म
राहु के शुभ-अशुभ प्रभाव से आपके जीवन में आते हैं इस प्रकार के बदलाव, जानिए जरूरी बातें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक रहस्यमई ग्रह माना जाता है, ऐसा बताया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में इसकी अशुभ स्थिति है तो इसके कारण व्यक्ति के जीवन में बहुत से नकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं, व्यक्ति के जीवन में बहुत सी परेशानियां आने लगती है, परंतु अगर इसकी स्थिति शुभ है तो इससे व्यक्ति को अपने जीवन में अच्छे नतीजे मिलते हैं, आज हम आपको राहु ग्रह से जुडी हुयी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप इसका पता लगा सकते हैं कि आपकी कुंडली में राहु शुभ प्रभाव दे रहा है या फिर इसका अशुभ प्रभाव आपके जीवन पर चल रहा है।
राहु से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें
राहु के शुभ होने के लक्षण
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु का शुभ प्रभाव है तो इसकी वजह से व्यक्ति की हाजिर-जवाबी बहुत ही बेहतर हो जाती है।
- कुंडली में राहु के शुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति अपने शत्रुओं को भी मित्र बनाने में सफल हो जाता है।
- अगर किसी व्यक्ति पर राहु का शुभ प्रभाव है तो इससे व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी बाहर निकलने की क्षमता रखता है।
- राहु के शुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति को विदेश में नौकरी करने का अवसर मिलता है। अगर कोई व्यक्ति राजनीति के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो उसको राजनीति के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है, इतना ही नहीं बल्कि इसके शुभ प्रभाव की वजह से मनुष्य चाहे कितनी भी मेहनत कर ले परंतु उसको थकान बिल्कुल भी महसूस नहीं होती है।
राहु के अशुभ होने के लक्षण
- अगर आपके ऊपर राहु का अशुभ प्रभाव है तो इसके कारण आप हर बात पर झूठ का सहारा लेने लगते हैं, यानी आप झूठ बोलते लगते हैं।
- राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से आपके मन में किसी ना किसी बात को लेकर भय उत्पन्न होता रहता है, आप बेवजह का तनाव लेने लगते हैं।
- राहु के दुष्प्रभाव की वजह से व्यक्ति को अपमानित भी होना पड़ता है।
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ प्रभाव दे रहा है तो इसकी वजह से व्यक्ति धोखाधड़ी की तरफ चलने लगता है, उसके मन में छल कपट की भावना मजबूत हो जाती है।
- राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति की बोलचाल में भी कठोरता आने लगती है।
- राहु के दुष्प्रभाव की वजह से व्यक्ति नशे की लत में फंस जाता है, वह नशे जैसे कार्यो में अधिक रूचि लेने लगता है।
- राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से इधर उधर भटक जाता है, वह अपना भरोसा किसी के ऊपर नहीं जमा पाता है।
राहु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय
- अगर आपके ऊपर राहु का दुष्प्रभाव है तो इससे बचने के लिए आप खट्टे फल, सरसों का तेल, काले कपड़े, तिल का तेल इत्यादि चीजों का दान कर सकते हैं।
- अगर आप गाय को हरा चारा खिलाते हैं तो इससे राहु का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है।
- अगर किसी व्यक्ति के ऊपर राहु का अत्यधिक प्रकोप है तो इस स्थिति में राहु शांति का अनुष्ठान कराना चाहिए।
- अगर आप रविवार के दिन दोपहर के समय भगवान भैरव जी के दर्शन करते हैं तो इससे आपको लाभ मिलता है, राहु की वजह से जो भी आपके जीवन में परेशानियां चल रही है वह दूर होती है।