IAS इंटरव्यू में पूछा दुनिया का वो कौन सा प्राणी है जिसके 3 दिल होते हैं? यहां जानिए जवाब
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके सामने IAS इंटरव्यू से जुड़े हुए कुछ रोचक सवालों को लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए हैं जिनका जवाब आपको जानना आवश्यक है जिससे आपकी जनरल नॉलेज भी बढ़ सके और यह सवाल आपके जीवन में कभी न कभी काम जरूर आ सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि IAS और IPS का इंटरव्यू भारत का सबसे कठिन इंटरव्यू टेस्ट होता है जिसमें चयनकर्ताओं द्वारा कुछ ऐसे अटपटे सवाल को पूछा जाता है जिन सवालों का जवाब हर कोई व्यक्ति नहीं दे पाता है आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ अटपटे और रोचक सवालों को आपको बताने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में:-
सवाल:-1 कौन सा हार्मोन शरीर का विकास करता है?
जवाब:- “थायरोक्सिन” हार्मोन शरीर का विकास करता है।
सवाल:-2 भारत का सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक कौन सा है?
जवाब:- भारत का सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक “भारतीय स्टेट बैंक” है।
सवाल:-3 भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है?
जवाब:- भारत के नागरिकों को एक प्रकार की नागरिकता प्राप्त है।
सवाल:-4 मुक्तेश्वर मंदिर कहां स्थित है?
जवाब:- मुक्तेश्वर मंदिर भुवनेश्वर में स्थित है।
सवाल:-5 ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
जवाब:- ऑक्सीजन की खोज जोसेफ प्रिस्टले ने की थी।
सवाल:-6 नंबर की खोज किसने की थी?
जवाब:- नंबर की खोज “पाईथागोरस” ने की थी।
सवाल:-7 दुनिया का ऐसा कौन सा प्राणी है जिसके 3 दिल होते हैं?
जवाब:- “ऑक्टोपस” एक ऐसा प्राणी है जिसके तीन दिल होते है।
सवाल:-8 टॉर्च जैसी रौशनी लेकर चलने वाली मछली कौन सी है?
जवाब:- इसका जवाब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर दीजिये।
नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और आप इस पोस्ट को अपने परिवार के सदस्य और मित्रों व साथियों बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।