ब्वॉयफ्रेंड टाइगर संग अनोखे लुक में नज़र आई दिशा पाटनी, तो लोगों ने कहा- ‘कोई कपड़े दान कर दो’
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में दिशा पाटनी अपनी ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, दिशा पाटनी ने फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। जी हां, दिशा पाटनी फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ पहुंची, लेकिन उनका लुक फैंस को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
स्पेशल स्क्रीनिंग होने के बाद फिल्म भारत पर्दे पर रिलीज हो गई, जिसमें दिशा पाटनी ने कैमियो रोल किया है। इस फिल्म में दिशा को बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे वे काफी उत्साहित नजर आई। इसी उत्साह में दिशा पाटनी स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अलग ही ड्रेस में नजर आई। यह ड्रेस भले ही दिशा के ऊपर अच्छी लग रही हो, लेकिन उनके फैंस को रास नहीं आई, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें नसीहत देनी भी शुरु कर दी। बता दें कि दिशा पाटनी को स्टाइलिश लुक के लिए भी जाना जाता है, लेकिन इस बार वे ट्रोल हो गई।
व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप में नजर आई दिशा पाटनी
फिल्म भारत की स्पेलश स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए दिशा पाटनी ने व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ जींस कैरी किया। साथ ही टाइगर श्रॉफ ने ब्लैक कलर की टीशर्ट और जींस पहने थे। इस ड्रेस में दिशा पाटनी बहुत ही ज्यादा ब्यूटीफूल लग रही हैं, लेकिन उनके फैंस को यह अंदाज रास नहीं आया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर जब दिशा पाटनी की यह तस्वीर वायरल हुई, तो लोगों ने उन्हें एक से बढ़कर नसीहत देनी शुरु कर दी।
इनका फैशन सेंस जल्दी ठीक हो जाए- ट्रोलर्स
सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी की इस तस्वीर पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोग दिशा पाटनी के फैशन सेंस को जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा कि नीचे फटे पहने हुए और ऊपर कुछ भी नहीं, ये लोग फैशन के नाम पर कुछ भी करते हैं। इतना ही नहीं, दिशा पाटनी को लोगों ने सलाह दी कि अफ्रीकन के पास नहीं था, तो उन्होंने मजबूरी में फटे पैंट पहने लेकिन लोगों ने तो इसे फैशन ही बना लिया।
टाइगर को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी
पिछले कुछ समय से दिशा पाटनी और टाइगर के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई रहती है, लेकिन दोनों ही इस मसले पर कुछ भी बोलने से बचते हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने अलग अलग तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें दोनों के हाथ में रिंग नजर आ रही थी, लेकिन फिर भी दोनों ने इस मसले पर चुप्पी ही साध रखी है। इतना ही नहीं, दिशा पाटनी और टाइगर को एक दूसरे के साथ कई बार डिनर डेट पर भी देखा गया है और अवॉर्ड शो में भी दोनों साथ ही जाते हुए नजर आते हैं।