अन्य

अगर आप भी धूप से बचने के लिए ढकती हैं अपना चेहरा तो अगली बार ढकने से पहले जान ले नुक़सान

बदलते मौसम की वजह से इस समय देश में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप हो जा रही है तो कभी भयानक बारिश हो रही है। अचानक से बदलते इस मौसम की वजह से लोगों को कई शारीरिक परेशनियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के दिनों की बात की जाए तो दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती ही जा रही है। हर साल गर्मी बढ़ रही है। इसके पीछे लोग ही ज़िम्मेदार हैं। लोग अपने आराम के लिए तरह-तरह की चीज़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो प्रकृति को नुक़सान पहुँचाने का काम कर रहा है।

बढ़ती गर्मी से बचना बहुत ही मुश्किल है। गर्मियों में लोग धूप से अपने चहरे को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग इससे बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग किसी और तरीक़े का भी इस्तेमाल करते हैं। कई लोग धूप से बचने के लिए छतरी लेकर भी चलते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि गर्मी के दिनों में लोग भयानक धूप से बचने के लिए अपने सिर पर कोई गमछा डालते हैं वहीं लड़कियाँ दुपट्टा लेकर चलती हैं।

दुपट्टे से चेहरा ढकना होता है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक:

कई लड़कियाँ दुपट्टा अपने सिर पर रखकर चलती हैं तो वहीं कई लड़कियों को आपने देखा होगा जो अपने पूरे मुँह कोदुपट्टे से ढक लेती हैं। इससे वह कुछ समय के लिए तो धूप से बच जाती हैं, लेकिन बाद में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी धूप से बचने के लिए अपने मुँह को दुपट्टे से ढकती हैं तो आपको अगली बार मुँह ढकने से पहले यह आर्टिकल ज़रूर पढ़ना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने जा रहे हैं कि धूप से बचने के लिए लड़कियाँ जो दुपट्टे से अपना पूरा चेहरा ढकती हैं, वह उनके स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक होता है।

चेहरे पर फैल जाते हैं कई तरह के किटाणु:

जब लड़कियों से इस बारे में पूछा गया कि आख़िर वो क्यों अपना चेहरा दुपट्टे से ढकती हैं तो लड़कियों का जवाब था कि वो अपना चेहरा दुपट्टे से इसलिए ढकती हैं ताकि उनका चेहरा प्रदूषण और धूप से होने वाली जलन से बच जाए। इसके अलावा दुपट्टा से चेहरा ढकने से कोई ज़्यादा घूरता भी नहीं है और यह बेहतर भी होता है। लेकिन अगर इस सम्बंध में त्वचा विशेषज्ञों की राय देखी जाए तो उसके अनुसार दुपट्टे से चेहरा ढकने से चेहरा धूप से जलने से बच तो जाता है, लेकिन इसके साथ कई तरह की समस्याएँ हो जाती हैं, जैसे दुपट्टे से चेहरा ढकने से कई तरह के किटाणु चेहरे पर फैल जाते हैं।

बैक्टीरिया की वजह से होती हैं कई समस्याएँ:

कीटाणुओं की वजह से चेहरे पर कई तरह की स्किन सम्बंधी समस्या देखने को मिलती है। किल-मुहाँसों की समस्या भी घेर लेती है। इसके अलावा गर्मी में दुपट्टे से चेहरा ढकने का एक और सबसे बड़ा नुक़सान यह है कि दुपट्टे की वजह से चेहरे पर पसीना होता है और वह जल्दी सूख भी नहीं पाता है जिससे चेहरे पर कई बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो चेहरे को नुक़सान पहुँचाते हैं। तो अगर अगली बार से आपका भी मन दुपट्टे से अपना चेहरा ढकने का हो तो उससे पहले इस आर्टिकल के बारे में ज़रूर एक बार ध्यान कर लीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button